Ayodhya News: पीएम मोदी अयोध्या में फिर करेंगे रोड शो, 5 मई को बीजेपी प्रत्याशी के लिए मांगेंगे वोट

राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 मई को अयोध्या का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री एक फिर रामनगरी की सड़को पर रोड-शो करेंगे। इस बार वो लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए अयोध्या पहुंच रहे हैं।

Ayodhya News: पीएम मोदी अयोध्या में फिर करेंगे रोड शो, 5 मई को बीजेपी प्रत्याशी के लिए मांगेंगे वोट

Ayodhya News: राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 5 मई को अयोध्या (Ayodhya) का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री एक फिर रामनगरी की सड़को पर रोड-शो करेंगे। इस बार वो लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए अयोध्या पहुंच रहे हैं। पीएम मोदी बीजेपी सांसद और फैजाबाद लोकसभा सीट (Faizabad Lok Sabha seat) से प्रत्याशी लल्लू सिंह (Lallu Singh) के समर्थन में वोट मांगेंगे। 

पदाधिकारियों ने शुरू की रोड शो की तैयारियां  

भाजपा प्रत्याशी और सांसद लल्लू सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 मई को अयोध्या आ रहे है। इस दौरान पीएम मोदी रोड शो करेंगे। पीएम के रोड शो कार्यक्रम के लिए सरकार समेत पार्टी ने केंद्र और प्रदेश नेतृत्व से तैयारियों को लेकर चर्चा की है। जिसके बाद जिले के पदाधिकारियों ने रोड शो की तैयारियां भी शुरू कर दी है। वहीं, बीजेपी कार्यकर्ता (BJP worker) समूह में पूरे शहर में जनसंपर्क करेंगे और लोगों को रोड शो के लिए आमंत्रित करेंगे। 

राम पथ पर होगा प्रधानमंत्री का रोड शो 

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, 5 मई की शाम पांच बजे पीएम मोदी अयोध्या में रोड शो करेंगे। उनका रोड शो लता चौक से शुरू होकर जन्मभूमि तक होगा। इस बार प्रधानमंत्री का रोड शो राम पथ पर होगा। साथ ही कहा जा रहा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर में विराजमान रामलला के दर्शन भी कर सकते हैं। हालांकि, अधिकारिक रूप से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर अभी तक समय और स्थान की जानकारी नहीं दी गई है। इसके अलावा सूत्र ये भी कह रहे है कि पीएम मोदी अयोध्या में जनसभा को भी संबोधित कर सकते हैं।

दिसंबर 2023 में पीएम मोदी ने अयोध्या में किया था रोड शो 

इससे पहले दिसंबर 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने अयोध्या में रोड शो किया था। पीएम मोदी ने अयोध्या रेलवे स्टेशन (Ayodhya Railway Station) और वाल्मीकि एयरपोर्ट (Valmiki Airport) के लोकार्पण के मौके पर 30 दिसंबर को अयोध्या में रोड शो किया था। रामनगरी में पीएम मोदी यह रोड शो करीब 10 किलोमीटर लंबा था।