Pratapgarh News: प्रतापगढ़ पुलिस ने लूट के 3 आरोपियों को दबोचा, तमंचा-बाइक समेत लूट का सामान बरामद

प्रतापगढ़ पुलिस ने घटना के 8 घंटे के भीतर ही सर्राफा व्यवसायी से लूट करने वाले 3 बदमाशों को धरदबोचा है। गुरूवार रात सर्राफा व्यवसायी से लूट करने वाले बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान 2 बाइक पर सवार 5 बदमाशों में से तीन के पैर में गोली लगी है। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया।

Pratapgarh News: प्रतापगढ़ पुलिस ने लूट के 3 आरोपियों को दबोचा, तमंचा-बाइक समेत लूट का सामान बरामद

Pratapgarh News: प्रतापगढ़ पुलिस (Pratapgarh Police) ने घटना के 8 घंटे के भीतर ही सर्राफा व्यवसायी से लूट करने वाले 3 बदमाशों को धरदबोचा है। गुरूवार रात सर्राफा व्यवसायी से लूट करने वाले बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान 2 बाइक पर सवार 5 बदमाशों में से तीन के पैर में गोली लगी है। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया। जबकि मुठभेड़ के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर 2 बदमाश मौके से फरार होने में कामयाब हो गए। 

फायरिंग करते हुए बदमाश फरार

लूटपाट की घटना कोहड़ौर थाना क्षेत्र (Kohdaur police station area) की है। गुरूवार शाम जब सर्राफा व्यवसायी महेंद्र कसौधन मदाफरपुर बाजार से दुकान बंद कर अपने घर सुल्तानपुर (Sultanpur) जा रहे थे। इस दौरान कोहड़ौर थाना क्षेत्र में दो बाइक सवार 5 बदमाशों ने तमंचे के बल पर सर्राफा व्यवसायी से 100 ग्राम सोने के जेवर, 3.5 किलो चांदी और 35 हजार नगदी लूट ली और हवाई फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए।

लूट की ज्वेलरी समेत 3 तमंचे, मोबाइल और बाइक बरामद

वहीं, पीड़ित सर्राफा की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और 8 घंटे के अंदर ही मुठभेड़ कर 5 में से 3 बदमाशों को पकड़ लिया। इन तीन बदमाशों के पैर में गोली लगी है। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। जबकि 2 आरोपी फरार है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटे गए सोने-चांदी के जेवरात समेत तीन तमंचे, मोबाइल और बाइक भी बरामद की है। पुलिस के मुताबिक, मुठभेड़ में गिरफ्तार घायल बदमाशों की पहचान इमरान, अरबाज और नदीम के रूप में हुई है। बदमाश इमरान के ऊपर पहले भी लूट के कई मुकदमे दर्ज हैं। वहीं, अब पुलिस गिरफ्तार बदमाशों की क्राइम हिस्ट्री की खोजबीन के साथ फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है। एसपी सतपाल अंतिल ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर आरोपियों से पूछताछ की।