ED raid in Gorakhpur : हरिशंकर तिवारी के बेटे के लखनऊ और गोरखपुर ठिकानों सहित 3 राज्यों में ED की छापेमारी जारी

बाहुबली नेता और यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री हरिशंकर तिवारी के बेटे और सपा नेता विनय शंकर तिवारी के घर पर शुक्रवार सुबह से ED की छापेमारी जारी है। गोरखपुर और लखनऊ के साथ इनके हरियाणा स्थित ठिकानों पर ED की टीमें छापेमारी कर रही हैं।

ED raid in Gorakhpur : हरिशंकर तिवारी के बेटे के लखनऊ और गोरखपुर ठिकानों सहित 3 राज्यों  में ED की छापेमारी जारी

ED raid in Gorakhpur : बाहुबली नेता और यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री हरिशंकर तिवारी के बेटे और सपा नेता विनय शंकर तिवारी के घर पर शुक्रवार सुबह से ED की छापेमारी जारी है। गोरखपुर और लखनऊ के साथ इनके हरियाणा स्थित ठिकानों पर ED की टीमें छापेमारी कर रही हैं। सुरक्षा के लिहाज से घर के बाहर पुलिस की टीमें तैनात हैं। अंदर ED के अफसर मौजूद हैं। बैंकों की शिकायत पर CBI मुख्यालय ने केस दर्ज किया था।

1129 करोड़ के लोन डिफॉल्ट का मामला

हरिशंकर के गोरखपुर स्थित आवास पर शुक्रवार सुबह 5 बजे ED  के 10 से ज्याा ऑफिसर पंहुचे। प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों की तरफ से अभी तक कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है। ED ने यह कार्रवाई विनय तिवारी की कंपनी गंगोत्री इंटरप्राइजेस लिमिटेड द्वारा बैंकों के कंसोर्टियम का 1129.44 करोड़ रुपए हड़पने के मामले में की है। 

CBI ने किया केस दर्ज

बैंकों की शिकायत के आधार पर CBI मुख्यालय ने केस दर्ज किया था। बाद में ED ने भी विनय तिवारी समेत कंपनी के समस्त निदेशक, प्रमोटर और गारंटर के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज किया था।  बतादें कि 3 महीने पहले भी ED ने गोरखपुर के चिल्लुपार विधानसभा से बसपा के पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी की करीब 73 करोड़ की संपत्तियां जब्त की थीं।

7 बैंकों से किया डिफॉल्ट

ED की जांच में सामने आया कि गंगोत्री एंटरप्राइजेज ने अपने प्रमोटर्स, निदेशक, गारंटर के साथ मिलकर बैंक ऑफ इंडिया के नेतृत्व वाले 7 बैंकों के कंसोर्टियम से 1129.44 करोड़ रुपए की क्रेडिट सुविधाओं का फायदा लिया था।