Uttar Pradesh Police Recruitment Exam: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा की नई तारीख का एलान, नकल करते पकड़े गए तो होगी सख्त कार्रवाई
पांच महीने बाद उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। यूपी पुलिस के 60244 पदों के लिए अगस्त महीने में 5 दिन परीक्षा कराई जाएगी। 23 अगस्त से परीक्षा शुरू होगी जो 31 अगस्त तक चलेगी।
Uttar Pradesh Police Recruitment Exam: पांच महीने बाद उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा (Uttar Pradesh Police Recruitment Exam) की नई तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। यूपी पुलिस के 60244 पदों के लिए अगस्त महीने में 5 दिन परीक्षा कराई जाएगी। 23 अगस्त से परीक्षा शुरू होगी जो 31 अगस्त तक चलेगी। ये परीक्षा 23, 24, 25, और फिर 30, 31 अगस्त को कराई जाएगी। जन्माष्टमी त्योहार (Janmashtami festival) के चलते एग्जाम के बीच में 4 दिन का गैप रखा गया है।
5 दिन और 10 शिफ्टों में कराया जाएगा एग्जाम
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा (up police recruitment exam) में करीब 50 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। हर दिन दो शिफ्ट में एग्जाम होगा। यानी 5 दिन की 10 शिफ्ट में परीक्षा कराई जाएगी। इस हिसाब से एक शिफ्ट में लगभग 5 लाख अभ्यर्थी बैठेंगे। इससे पहले 18 और 19 फरवरी को सिर्फ दो दिनों में परीक्षा कराई गई थी। जिसमें 48 लाख से ज्यादा कैंडिडेट शामिल हुए थे।
नकल करते पकड़े गए तो होगी सख्त कार्रवाई
एग्जाम की नई तारीख का ऐलान करने से पहले ही यूपी सरकार (UP government) ने नकलचियों पर नकेल कसने की पूरी तैयारी कर ली है। जिसके चलते अगर अब कोई भी सरकारी नौकरी (Government Job) की परिक्षाओं में नकल करते, पेपर लीक करते समेत आंसर शीट से छेड़छाड़ करते हुए पाया गया तो, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए योगी सरकार ने 1 जुलाई को ही यूपी सार्वजिन परीक्षा अध्यादेश-2024 (UP General Examination Ordinance-2024) लागू कर दिया है। जिसके बाद अब किसी भी परीक्षा में कोई गड़बड़ी होती है तो आरोपियों की खैर नहीं। उसे एक करोड़ रुपए का जुर्माना और आजीवन कारावास तक की सजा हो सकती है। इसके अलावा यूपी सरकार ने पुलिस भर्ती परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थियों को राहत दी है। जिसके चलते एग्जाम सेंटर तक पहुंचने के लिए कैंडिडेट्स बस में फ्री में सफर कर सकेंगे। इसके लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम (Uttar Pradesh Transport Corporation) की बसों में अभ्यर्थियों को अपना प्रवेश पत्र दिखाना होगा।
सोशल मीडिया पर 100-100 रुपए में बेचे गए थे पेपर
इससे पहले 17 और 18 फरवरी को यूपी के 75 जिलों में परीक्षा कराई गई थी। 48 लाख से ज्यादा छात्र एग्जाम में शामिल हुए थे। इसके बाद पेपर लीक होने के आरोप लगे थे। सोशल मीडिया (social media) पर एक दिन पहले ही पेपर सर्कुलेट (paper circulate) करने की खबरे आने लगी। वॉट्सऐप और टेलीग्राम ग्रुपों पर पूरा पेपर सर्कुलेट करने के आरोप लगे। इस बीच ये भी खबरे मिली कि टेलीग्राम पर 100-100 रुपए में पेपर बेचे गए। जिससे प्रदेश भर के छात्र आक्रोशित हो गए। पूरे प्रदेश में जमकर प्रदर्शन किया गया। जिसके बाद योगी सरकार ने परीक्षा रद्द कर दी थी। इसके साथ ही सीएम योगी (CM Yogi) ने अगले 6 महीने के अंदर फिर से परीक्षा कराने की बात कही थी।
ये भी पढ़ें..