NEET UG Result 2024 LIVE Updates : नीट यूजी रिजल्ट 2024 विवाद को लेकर पूरे देश में आक्रोश,BJP को घेरने की तैयारी में कांग्रेस
नीट यूजी रिजल्ट पर चल रहा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी में पेपर लीक के मामले को लेकर कांग्रेस ने सरकार की तीखी आलोचना की है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि इस मामले को लेकर देश में जो गुस्सा है उसकी गूंज संसद में भी सुनाई देगी।
NEET UG Result 2024 LIVE Updates : नीट यूजी रिजल्ट (NEET UG Result 2024) पर चल रहा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। मेडिकल प्रवेश परीक्षा (Medical Entrance Exam) नीट-यूजी में पेपर लीक के मामले को लेकर कांग्रेस (Mallikarjun Kharge) ने सरकार (BJP government) की तीखी आलोचना की है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि इस मामले को लेकर देश में जो गुस्सा है उसकी गूंज संसद में भी सुनाई देगी। साथ ही कांग्रेस ने नीट परीक्षा मुद्दे की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच की अपनी मांग दोहराई।
नीट यूजी परीक्षा में 1500 से अधिक स्टूडेंट्स को NTA ने ग्रेस मार्क्स दिया था
बतादें कि नीट यूजी परीक्षा में 1500 से अधिक स्टूडेंट्स को NTA ने ग्रेस मार्क्स दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने आज गुरुवार 13 जून को नीट 2024 की परीक्षा के रिजल्ट (NEET- UG Result) को रद्द करने और काउंसलिंग रोकने वाली याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए यह फैसला सुनाया है कि वो 1563 बच्चे जिन्हें नीट में ग्रेस मार्क्स (Grace Marks NEET) दिए गए हैं। उनके रिजल्ट को रद्द(NEET 2024 RESULT CANCELLED) किया जाएगा और इन 1563 बच्चों के लिए 23 जून को दोबारा परीक्षा भी करवाई जाएगी।
नीट में भ्रष्टाचार और धांधली की गई है- कांग्रेस
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress President) का कहना है कि नीट में भ्रष्टाचार और धांधली की गई है। नीट में 'पैसे दो, पेपर लो' का गलत खेल हुआ है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि नीट का प्रश्न पत्र लीक हुआ था। मल्लिकार्जुन खड़गे का कहना है कि नीट (Neet Exam 2024) में केवल ग्रेस अंकों की समस्या नहीं थी। नीट को लेकर उन्होंने कहा कि धांधली हुई है, पेपर लीक हुए हैं, भ्रष्टाचार हुआ है। नीट में बैठे 24 लाख छात्र-छात्राओं का भविष्य मोदी सरकार (Modi government) के कारनामों से दांव पर लग गया है। एग्जाम और कोचिंग सेंटर का एक गठजोड़ बन चुका है, जिसमें 'पैसे दो, पेपर लो' का खेल खेला जा रहा है।
सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में एक निष्पक्ष जांच हों- खड़गे
कांग्रेस अध्यक्ष (Mallikarjun Kharge) ने कहा कि मोदी सरकार, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के कंधों पर अपनी कारगुजारियों का दारोमदार रखकर, अपनी जवाबदेही से पीछा नहीं छुड़ा सकती। पूरे नीट घोटाले में कांग्रेस पार्टी सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में एक निष्पक्ष जांच की मांग करती है। जांच के बाद दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए और लाखों छात्र-छात्राओं को मुआवजा देकर उनका साल बर्बाद होने से बचाया जाए।
मोदी सरकार में पेपर लीक और धांधली हुई- मल्लिकार्जुन खड़गे
उन्होंने आगे कहा कि पिछले 10 वर्षों में मोदी सरकार ने पेपर लीक और धांधली से करोड़ों युवाओं का भविष्य बर्बाद किया है। नीट का मामला संसद के भीतर भी उठाया जाएगा।
नीट-यूजी परिक्षा में कोई भ्रष्टाचार नहीं हुी- धर्मेंद्र प्रधान
इससे पहले केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Education Minister Dharmendra Pradhan) ने कहा था कि कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ है। जो घटना हमारे सामने आई है, निश्चित तौर पर उसमें दोषियों को दंड दिया जाएगा। नीट पूरे देश में एक साथ एमबीबीएस (MBBS) जैसे मेडिकल पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आयोजित होती है। इस वर्ष करीब 24 लाख छात्र-छात्राओं ने नीट के लिए आवेदन किया था।
ये भी पढ़ें..
NEET-UG 2024 : प्रोफेसर एमपी सिंह ने नीट परीक्षा को बड़ा स्कैम बताया
देश NEET Exam: नीट के 1563 छात्र 23 जून को दोबारा देंगे एग्जाम, 30 को जारी होगा रिजल्ट