Gonda Train Accident:यूपी के गोंडा में हुआ रेल हादसा, 4 की मौत कई घायल, सीएम योगी ने जांच के दिए आदेश

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में बड़ा ट्रेन हादसा हो गया है। आपको बता दें खबर आ रही है कि चंड़ीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 10 से 12 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। जिसके चलते 4 लोगों की मौत व कई अन्य लोगो को घायल होने की बात सामने आई है

Gonda Train Accident:यूपी के गोंडा में हुआ रेल हादसा, 4 की मौत कई घायल, सीएम योगी ने जांच के दिए आदेश

Gonda Train Accident: उत्तर प्रदेश के गोंडा (Gonda of Uttar Pradesh) जिले में बड़ा ट्रेन हादसा हो गया है। आपको बता दें खबर आ रही है कि चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ (Chandigarh to Dibrugarh) जा रही डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (Dibrugarh Express)के 10 से 12 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। जिसके चलते 4 लोगों की मौत व कई अन्य लोगो को घायल होने की बात सामने आई है। जानकारी के मुताबिक ट्रेन हादसे के बाद बचाव अभियान शुरू कर दिया मिल रही है। बताया जा रहा है कि कई यात्री अभी भी ट्रेन में फसे हुए हैं।

ट्रेन की कई बोगिया पलटी 

हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे के आला अफसर मौके पर पहुंच गए हैं। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया है। बताया जा रहा है कि ट्रेन चंडीगढ़ से आ रही थी। हादसा झिलाही रेलवे स्टेशन के बीच गोसाई डिहवा में हुआ है। बता दें कि डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (15904) चंडीगढ़ से चलकर डिब्रूगढ़ तक जाती है। आज गुरुवार को यह ट्रेन रात 11:39 बजे चंडीगढ़ से रवाना हुई थी। वहीं गुरुवार दोपहर गोंडा और बस्ती के बीच झिलाही स्टेशन के पास गाड़ी पहुंची तो ट्रेन डिरेल हो गई जिसके बाद ट्रेन की बोगियां पलट गईं।

सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए आदेश 

वहीं इस मामलें में सीएम योगी (CM Yogi)ने आला अफसरों को घटनास्थल पर पहुंचने का आदेश दिया है। वहीं केंद्रीय रेल मंत्री (Union Railway Minister)ने घटना की जांच के आदेश दिये है। बता दें कि मुख्यमंत्री  ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। मुख्यमंत्री जी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।