National Voters Day 2024: पीएम मोदी आज 50 लाख नए वोटरों को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर गुरुवार को सभी को शुभकामनाएं देते हुए लोगों से मतदाता के रूप में अवश्य पंजीकृत होने का आग्रह भी किया है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के इस विशेष अवसर पर आज नव मतदाता सम्मेलन को संबोधित करने की भी जानकारी दी है।

National Voters Day 2024: पीएम मोदी आज 50 लाख नए वोटरों को करेंगे संबोधित

National Voters Day 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर गुरुवार को सभी को शुभकामनाएं देते हुए लोगों से मतदाता के रूप में अवश्य पंजीकृत होने का आग्रह भी किया है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के इस विशेष अवसर पर आज नव मतदाता सम्मेलन (Namo New Voter Conference) को संबोधित करने की भी जानकारी दी है।

पहली बार इतनी अधिक संख्या में मतदाता जुड़े

पूरे भारत से पहली बार मतदान करने वाले मतदाता इसमें जुड़ेंगे। आपको बता दें कि आगामी लोक सभा चुनाव में पहली बार वोट करने जा रहे 7 करोड़ से ज्यादा फर्स्ट टाइम वोटरों को लुभाने के लिए पीएम मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज खुद मोर्चा संभालने जा रहे हैं। भारतीय जनता युवा मोर्चा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुरुवार के कार्यक्रम के लिए मेगा तैयारी की है।

5 हजार स्थानों पर ' नमो नवमतदाता सम्मेलन' का आयोजन

युवा मोर्चा ने देश के 5 हजार स्थानों पर ' नमो नवमतदाता सम्मेलन' का आयोजन किया है। इन सभी 5 हजार स्थानों पर कुल मिलाकर 50 लाख ऐसे युवा मतदाता जुड़ेंगे जो आगामी लोक सभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) में पहली बार वोट करने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के 5 हजार स्थानों से जुड़े इन्ही 50 लाख नव मतदाताओं यानी फर्स्ट टाइम वोटर्स को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को एक्स पर पोस्ट कर कहा, 'राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शुभकामनाएं, एक अवसर जो हमारे जीवंत लोकतंत्र का जश्न मनाता है और लोगों को मतदाता के रूप में पंजीकृत होने के लिए प्रोत्साहित करने का दिन भी है, यदि उन्होंने पहले से ही पंजीकरण नहीं कराया है।"

PM नमो नवमतदाता सम्मेलन को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए ' नमो नवमतदाता सम्मेलन' को संबोधित करने के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए आगे कहा कि "सुबह 11 बजे, मैं नव मतदाता सम्मेलन को संबोधित करूंगा, जो पूरे भारत से पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं को एक साथ लाएगा।"