Kolkata Rape-Murder Case: कोलकाता रेप-मर्डर केस में कलकत्ता हाईकोर्ट ने की सुनवाई

कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर केस में बुधवार (21 अगस्त) को कलकत्ता हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि राज्य सरकार ने पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष की जांच के लिए एसआईटी टीम का गठन किया है। जो उन्हें बचाने के लिए सिर्फ एक दिखावा है।

Kolkata Rape-Murder Case: कोलकाता रेप-मर्डर केस में कलकत्ता हाईकोर्ट ने की सुनवाई

Kolkata Rape-Murder Case: कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर केस में बुधवार (21 अगस्त) को कलकत्ता हाईकोर्ट (Calcutta High Court) में सुनवाई हुई। याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि राज्य सरकार ने पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष की जांच के लिए एसआईटी (SIT) टीम का गठन किया है। जो उन्हें बचाने के लिए सिर्फ एक दिखावा है। हालांकि, कलकत्ता हाईकोर्ट (Calcutta High Court) ने कहा कि हम इस मामले में अगली सुनवाई 4 सितंबर को करेंगे।

वहीं, सुनवाई के दौरान बंगाल सरकार ने केस से जुड़ी रिपोर्ट कोर्ट में पेश करने की बात कही। इस पर हाईकोर्ट चीफ जस्टिस टीएस शिवगनम (High Court Chief Justice TS Sivagnanam) ने कहा कि मामला अब सुप्रीम कोर्ट में है। आप रिपोर्ट अपने पास रखिए इसे सुप्रीम कोर्ट में दिखाइए।

पुलिस खुद को नहीं बचा पा रही- HC

इससे पहले कलकत्ता हाईकोर्ट में पिछली सुनवाई 16 अगस्त को हुई थी। तब चीफ जस्टिस टीएस शिवगनम ने राज्य सरकार और पुलिस को फटकार लगाई थी। कोर्ट ने कहा था कि अस्पताल में 7 हजार की भीड़ कैसे घुस आई थी। कोलकाता पुलिस वहां क्या कर रही थी? जब पुलिस खुद को नहीं बचा पा रही है, तो डॉक्टर निडर होकर कैसे काम कर पाएंगे। 

ट्रेनी डॉक्टर की गला घोंटकर की गई हत्या 

आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर केस में नई जानकारी सामने आई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि ट्रेनी डॉक्टर की मौत गला दबाने से हुई है यानी गला घोंटकर उसकी हत्या की गई थी। इससे पहले पुलिस ने 12 अगस्त को ट्रेनी डॉक्टर के परिवार को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सौंपी थी, जिसमें बताया गया था कि 8-9 अगस्त की रात रेप और मारपीट के बाद ट्रेनी डॉक्टर की गला और मुंह दबाकर हत्या की गई थी। घटना 9 अगस्त की सुबह 3 से 5 बजे के बीच हुई थी। चार पेज की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बताया गया कि आरोपी ने डॉक्टर का बुरी तरह शोषण किया था।

सौरभ गांगुली प्रदर्शन-मार्च में होंगे शामिल

वहीं, कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर के रेप-हत्या (Rape-murder of Kolkata trainee doctor) के विरोध में पूर्व क्रिकेटर सौरभ गांगुली (Former cricketer Saurabh Ganguly) अपनी पत्नी डोना के साथ शामिल होंगे। वे आज कोलकाता में डॉक्टरों के विरोध प्रदर्शन में और मार्च में शामिल होंगे।