Top News: शिमला में मस्जिद विवाद पर हुआ जोरदार प्रदर्शन, प्रदर्शनकारियों ने तोड़े बैरिकेड, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में मस्जिद के अवैध निर्माण को लेकर विरोध-प्रदर्शन बढ़ता ही जा रहा है। बुधवार को मस्जिद के अवैध निर्माण को गिराने की मांग को लेकर हिंदू संगठन देवभूमि ने जमकर प्रदर्शन किया। हजारों प्रदर्शनकारी मस्जिद की ओर जाने वाली सड़कों पर उतर आए। यहां उन्होंने हनुमान चालीसा पढ़ा और जय श्रीराम के नारे लगाए।
Top News: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में मस्जिद (Shimla mosque news) के अवैध निर्माण को लेकर विरोध-प्रदर्शन बढ़ता ही जा रहा है। बुधवार को मस्जिद के अवैध निर्माण को गिराने की मांग को लेकर हिंदू संगठन देवभूमि ने जमकर प्रदर्शन किया। हजारों प्रदर्शनकारी मस्जिद की ओर जाने वाली सड़कों पर उतर आए। यहां उन्होंने हनुमान चालीसा पढ़ा और जय श्रीराम के नारे लगाए। इस दौरान पुलिस प्रदर्शनकारियों को रोकने में नाकाम रही। प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड तोड़ दिए। जिसके बाद पुलिस को भीड़ पर काबू करने के लिए 2 बार लाठीचार्ज करना पड़ा। इसके साथ ही पुलिस ने वाटर कैनन भी चलाई। जिसमें एक प्रदर्शनकारी और एक पुलिस कर्मी घायल हो गया है। संजौली मस्जिद 1947 से पहले बनी थी और 2010 में इसकी पक्की इमारत बननी शुरू हुई। जो अब 5 मंजिला है। मस्जिद निर्माण को लेकर नगर निगम में शिकायत की गई थी, जिसके बाद नगर निगम अब तक 35 बार अवैध निर्माण तोड़ने का आदेश दे चुका है। वहीं ताजा मामले की शुरुआत 31 अगस्त को हुई थी, जब 2 गुटों के बीच मारपीट हुई। इसके बाद से हिंदू संगठन लगातार मस्जिद का अवैध निर्माण गिराने की मांग कर रहे है।
राहुल गांधी पर भड़के अमित शाह, कहा- ‘देश को तोड़ने वालों के साथ खड़ें हैं कांग्रेस नेता’
कांग्रेस नेता राहुल गांधी 8 सितंबर से अमेरिका के 3 दिवसीय दौरे पर थे। इस दौरान राहुल गांधी कई कार्यक्रमों में शामिल हुए, इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव और आरक्षण समेत कई मुद्दों पर बात की। वहीं अपने दौरे के आखिरी दिन मंगलवार रात राहुल गांधी ने वॉशिंगटन डीसी में अमेरिकी कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। रेबर्न हाउस में हुई इस मुलाकात में भारत विरोधी बयान देने वालीं इल्हान उमर भी मौजूद थीं। वहीं राहुल के इल्हान से मुलाकात को लेकर, अब देश में विरोध शुरू हो गया है। अब BJP नेता, राहुल के इल्हान से मिलने की आलोचना कर रहे हैं। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि देशविरोधी बातें करना और देश को तोड़ने वाली ताकतों के साथ खड़े होना, राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी की आदत बन गई है। शाह ने कहा कि चाहे जम्मू-कश्मीर में देशविरोधी और आरक्षण विरोधी एजेंडे का समर्थन करना हो, या फिर विदेशी मंचों पर भारत विरोधी बातें करनी हो। राहुल गांधी ने देश की सुरक्षा और भावना को हमेशा आहत किया है। इससे पहले बसपा प्रमुख मायावती ने अमेरिका में राहुल के आरक्षण वाले बयान पर नाराजगी जताई थी।
पीएम मोदी के खिलाफ इलेक्शन पिटीशन दाखिल, सिवनी के विजय नंदन ने दाखिल की याचिका
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट में इलेक्शन पिटीशन दाखिल की गई है। मध्य प्रदेश सिवनी निवासी विजय नंदन ने ये याचिका दाखिल की है। मोदी के खिलाफ नामांकन करने वाले विजय नंदन का आरोप है कि वाराणसी से मेरा नामांकन बिना कारण निरस्त कर दिया गया था। उन्होंने याचिका में मुख्य निर्वाचन आयुक्त, जिला निर्वाचन अधिकारी वाराणसी और PM मोदी को प्रतिवादी बनाया है। वहीं, इस याचिका पर जल्द ही इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होने की उम्मीद है।
विनेश फोगाट ने जुलाना सीट से भरा नामांकन, पहलवान बोलीं- आए हैं तो जीत पक्की
90 सीटों वाली हरियाणा विधानसभा के लिए 4 अक्टूबर को चुनाव होने है। उससे पहले सभी दलों के प्रत्याशियों का नामांकन करने का दौर जारी है। बुधवार को कई दिग्गज राजनीतिक उम्मीदवारों ने नामांकन भरा। रोहतक की गढ़ी सांपला किलोई सीट से पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने नामांकन भरा। इससे पहले उन्होंने कहा हरियाणा में भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है। आप से गठबंधन टूटने पर उन्होंने कहा कि हम तो कोशिश कर रहे थे लेकिन आप ने उम्मीदवार घोषित कर दिए। शायद वे गठबंधन में नहीं लड़ना चाहते थे। वहीं केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत की बेटी आरती राव अटेली से नामांकन किया। यह उनका पहला चुनाव है। इससे पहले रेसलर विनेश फोगाट ने जींद की जुलाना सीट से कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर नामांकन किया। विनेश का भी यह पहला चुनाव है। अब तक 277 उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर चुके हैं। 12 सितंबर को नामांकन की आखिरी तारीख है। वहीं, हरियाणा में आम आदमी पार्टी (AAP) ने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है। लिस्ट में 21 उम्मीदवारों के नाम हैं। ये सभी उम्मीदवार पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं। इससे पहले आप ने 3 लिस्ट में 40 उम्मीदवारों की घोषणा की। अभी तक पार्टी 61 उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है।
अरविंद केजरीवाल को फिर लगा झटका, 25 सितंबर तक बढ़ी न्यायिक हिरासत
शराब नीति केस में अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 25 सितंबर तक बढ़ा दी गई है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट के सामने अरविंद केजरीवाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किये गए। कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत बढ़ा दी। वहीं इसी मामले में आरोपी और आप विधायक दुर्गेश पाठक को कोर्ट ने 1 लाख रुपए के बॉन्ड पर जमानत दे दी। सीबीआई की सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर होने के बाद कोर्ट ने उन्हें नोटिस जारी किया था। दुर्गेश पाठक कोर्ट के समन पर आज अदालत में पेश हुए थे। इस केस में पिछली सुनवाई 3 सितंबर को हुई थी। तब सीबीआई ने कोर्ट में सप्लीमेंट्री चार्जशीट पेश की थी। इस पर संज्ञान लेते हुए कोर्ट ने सभी आरोपियों को आज (11 सितंबर) अदालत में पेश होकर जवाब दाखिल करने के लिए कहा था।
J&K: उधमपुर में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, एनकाउंटर कर तीन आतंकियों को किया ढेर
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर कर तीन आतंकियों को मार गिराया है। सेना के जवानों को बुधवार सुबह उधमपुर के खंडरा टॉप के जंगलों में 2-3 आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद सेना ने पुलिस के साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके जवाब में जवानों ने भी फायरिंग की। वहीं करीब चार घंटे तक चले एनकाउंटर के बाद सुरक्षाबलों ने तीनों आतंकियों को ढेर कर दिया।
दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत में लगे भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 5.8 मापी गई भूकंप की तीव्रता
दिल्ली-एनसीआर और राजस्थान समेत उत्तर भारत में आज फिर भूकंप के झटके महसूस किये गए। बुधवार दोपहर को भूकंप के झटके महसूस किए गए। वहीं रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.8 मापी गई है... भूकंप का केंद्र पाकिस्तान में 33 किलोमीटर की गहराई में था। भूकंप के झटके इस्लामाबाद और लाहौर तक महसूस किए गए।