Samit Dravid: गावस्कर और सचिन के बेटे हुए फेल, राहुल द्रविड़ के बेटे ने मारी बाजी
राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ भी अब अपने पिता के नक्शे कदम पर चल निकले हैं। महाराजा टी20 लीग में खेल रहे इस युवा ने मैसूर वॉरियर्स की तरफ से खेलते हुए गुलबर्गा मिस्टिक्स के खिलाफ एक शानदार पारी खेली।
Samit Dravid: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) कई सालों तक टीम इंडिया की बैटिंग के रीढ़ रहे है। द्रविड़ ने तीनों फॉर्मेट में टीम के लिए एक मजबूत स्तंभ रहे है। यही वजह है की उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (international cricket) में द वॉल के नाम से जाना जाता है। राहुल द्रविड़ अब भले ही क्रिकेट ना खेलते हो लेकिन, अब जल्द ही टीम इंडिया में उनकी छाप दिखने वाली है। राहुल के बेटे समित द्रविड़ भी अब अपने पिता के नक्शे कदम पर चल निकले हैं। महाराजा टी20 लीग में खेल रहे इस युवा ने मैसूर वॉरियर्स (Mysore Warriors) की तरफ से खेलते हुए गुलबर्गा मिस्टिक्स (Gulbarga Mystics) के खिलाफ एक शानदार पारी खेली। हालांकि उनकी टीम को जीत नहीं मिली लेकिन इस पारी में सबका दिल जीत लिया। समित भी मैदान पर अपने पिता की तरह ही शानदार खेल का नजारा पेश कर रहे हैं। यही वजह है की विशेषज्ञ ये मानने लगे हैं कि छोटे द्रविड़ भी एक दिन टीम इंडिया में शामिल होकर अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ाएंगे।
समित का मॉन्स्टर सिक्स का वीडियो वायरल
समित द्रविड़ (Samit Dravid) अपने पिता के द वॉल वाली धारणा से प्रेरणा लेकर विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे है। समित का बल्लेबाजी करने का तरीका और विकेट पर स्टांस लेकर खड़ा होने की तकनीक बिल्कुल राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की तरह ही लगती है। लेकिन दोनों बाप-बेटे में एक समानता है। जहां राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) रक्षात्मक खेल को तरजीह देते थे वही, दूसरी तरफ उनके पुत्र विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं। यही वजह है कि इस समय समित की चर्चा चारों तरफ हो रही है। मैसूर वॉरियर्स (Mysore Warriors) और गुलबर्गा मिस्टिक्स (Gulbarga Mystics) के बीच खेले गए मैच में समित ने 33 रन की पारी खेल सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया। गुलबर्गा के कप्तान देवदत्त पडिक्कल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। चौथे ओवर में 18 रन पर मैसूर वारियर्स ने 2 विकेट गंवाकर एक समय संघर्ष करती हुई नजर आ रही थी। यहां समित ने आकर कप्तान करुण नायर (Captain Karun Nair) के साथ तीसरे विकेट के लिए अहम साझेदारी निभाते हुए टीम को मुश्किल से निकाला। 83 रन की इस पार्टनरशिप ने मैसूर वॉरियर्स (Mysore Warriors) की टीम को 196 रन तक पहुंचने में अहम भूमिका निभाई। समित ने 10वें ओवर में गुलबर्गा मिस्टिक्स के लेग स्पिनर प्रवीण दुबे की गेंद पर शानदार छक्का लगाया। प्रवीण ने ऑफ स्टंप पर गुगली फेंकी और अपने पिता राहुल द्रविड़ की तरह समित ने स्पिन को अच्छे से पढ़ते हुए डीप-कवर एरिया में इनसाइड-आउट शॉट खेलकर 6 रन बटोरे।
आलराउंड प्रदर्शन से समित ने खींचा सबका ध्यान
महाराजा टी20 में समित द्रविड़ ने मुश्किल वक्त में आकर एक छोर को संभाला और पिता राहुल द्रविड़ की याद दिला दी। 24 बॉल का सामना करते हुए 4 चौके और 1 छक्का लगाकर 33 रन बनाए। शुरुआती दो मुकाबले में फ्लॉप रहने के बाद समित ने यहां एक अच्छी पारी खेली। समित कर्नाटक के एक होनहार ऑलराउंडर के रूप में अपनी छाप छोड़ रहे है। 2023-24 कूच बिहार ट्रॉफी में अपने प्रदर्शन दम पर वो पहली बार सुर्खियों में आए। मध्य क्रम में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने कर्नाटक के खिताब जीतने वाले अभियान में महत्वपूर्ण योगदान दिया था। उन्होंने आठ मैचों में 362 रन बनाए थे। उनकी सबसे बेहतरीन पारी जम्मू और कश्मीर के खिलाफ 98 रन की थी, जिसमें उन्होंने अपनी बल्लेबाजी का हुनर दिखाया। इसके अलावा समित ने गेंदबाजी में भी कमाल किया था। उन्होंने 16 विकेट अपने नाम किए थे। मुंबई के खिलाफ फाइनल में उन्होंने 2 विकेट लिए थे।