Manish Sisodia: मनीष सिसोदिया को आज भी नहीं मिली राहत, कोर्ट ने 8 मई तक बढ़ाई न्यायिक हिरासत
दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को शराब नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली कोर्ट से आज भी कोई राहत नहीं मिली है। हाईकोर्ट ने मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 8 मई तक बढ़ा दी है।
Manish Sisodia: दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Former Deputy CM of Delhi Manish Sisodia) को शराब नीति घोटाले (liquor policy scam) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले (money laundering cases) में दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) से आज भी कोई राहत नहीं मिली है। हाईकोर्ट ने मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की न्यायिक हिरासत 8 मई तक बढ़ा दी है।
8 मई तक जवाब दाखिल करेगी ईडी
दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Former Deputy Chief Minister Manish Sisodia) की आज 26 अप्रैल को न्यायिक हिरासत खत्म हो गई थी। इसी कारण उनको आज कोर्ट में पेश किया गया था। सुनवाई के दौरान ईडी ने कोर्ट से जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा, जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया। दिल्ली हाईकोर्ट ने ईडी को 8 मई तक का समय दिया है। कोर्ट ने ईडी से कहा कि दस्तावेजों के निरीक्षण को लेकर 8 मई दोपहर 12 बजे तक अपना जवाब दाखिल करे। दिल्ली हाईकोर्ट ने ईडी मामले में मनीष सिसोदिया समेत विजय नायर और अन्य आरोपियों की भी न्यायिक हिरासत 8 मई तक बढ़ा दी गई है।
CBI केस में 7 मई तक बढ़ी सिसोदिया की हिरासत
इससे पहले, 24 अप्रैल को सीबीआई केस में कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत सात मई तक बढ़ाई है। तब सिसोदिया की भ्रष्टाचार मामले में न्यायिक हिरासत 24 अप्रैल को खत्म हो रही थी। सीबीआई ने अदालत से सिसोदिया की न्यायिक हिरासत बढ़ाने की मांग की थी, जिसे कोर्ट मंजूर कर लिया था। वहीं, सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों में तीखी बहस हुई थी, जिसके बाद कोर्ट ने सिसोदिया के वकीलों कड़ी फटकार लगाई थी।
संजय सिंह को 6 महीने बाद सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत
दरअसल, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पिछले साल 23 फरवरी को सीबीआई ने गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद 28 फरवरी 2023 को उन्होंने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद 9 मार्च 2023 को सीबीआई की एफआईआर के आधार पर ईडी ने केस दर्ज कर मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। सिसोदिया तब से ही तिहाड़ जेल में बंद हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी ईडी ने इसी केस में गिरफ्तार किया है। इनके अलावा संजय सिंह को भी इसी केस में गिरफ्तार किया गया था। करीब 6 महीनों के बाद 2 अप्रैल 2024 को सुप्रीम कोर्ट से उन्हें जमानत मिली है।