Haryana Assembly Elections 2024 : हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले इनेलो और बसपा के बीच हुआ गठबंधन
हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले इनेलो और बसपा के बीच गुरुवार को गठबंधन हो गया। दोनों ही पार्टियों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर भी समझौता हुआ। हरियाणा में इनेलो ने 53 और बसपा ने 37 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। दोनों पार्टियों ने चंडीगढ़ में संयुक्त प्रेस कॉफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी।
Haryana Assembly Elections 2024 : हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) से पहले इनेलो (Indian National Lok Dal) और बसपा (Bahujan samaj party) के बीच गुरुवार को गठबंधन हो गया। दोनों ही पार्टियों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर भी समझौता हुआ। हरियाणा में इनेलो ने 53 और बसपा ने 37 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। दोनों पार्टियों ने चंडीगढ़ में संयुक्त प्रेस कॉफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी।
सरकार बनने पर अभय चौटाला होंगे सीएम- आकाश
बसपा के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद (National Coordinator Akash Anand) ने कहा, “सरकार बनने पर अभय चौटाला को सीएम (Haryana CM) पद की कमान सौंपी जाएगी। इनेलो और बसपा का गठबंधन महज विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections 2024) तक ही सीमित नहीं रहेगा, बल्कि अन्य छोटे-बड़े चुनावों में भी यह गठबंधन बना रहेगा। 6 जुलाई को अभय चौटाला और मायावती के बीच सीट बंटवारे पर विस्तार से चर्चा हुई थी।” इस दौरान आकाश आनंद ने प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर भी अपनी राय रखी। उन्होंने कहा, “राज्य में कानून-व्यवस्था बिगड़ रही है और अपराधियों को सरकार का संरक्षण प्राप्त हो रहा है। इससे पहले, प्रदेश में कानून-व्यवस्था कभी इतनी खराब रही। बीजेपी के कुशासन की वजह से प्रदेश के युवा नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं।”
स्नातक तक बच्चों को फ्री शिक्षा मिलेगी- अभय चौटाला
वहीं, अभय चौटाला (Abhay Chautala) ने उन वायदों का जिक्र किया जो सत्ता में आने पर उनकी सरकार देगी। उन्होंने कहा, “हम दोनों पार्टियों ने मिलकर न्यूनतम साझा कार्यक्रम बनाया है। अगर हरियाणा में हमारी सरकार बनी, तो स्नातक तक बच्चों को सरकारी से लेकर निजी विश्वविद्यालय (Universities in Haryana) में मुफ्त में शिक्षा प्रदान की जाएगी, बुजुर्गों को प्रतिमाह 75,00 रुपए पेंशन भी देंगे। इसके अलावा, लोगों को मुफ्त पानी उपलब्ध करवाया जाएगा। इतना ही नहीं हम एक ऐसा सिस्टम बनाएंगे, जिससे बिजली के बिल के दाम 500 रुपए से ज्यादा ना आएं, जिससे लोगों पर आर्थिक बोझ ना बढ़े। हर गृहणी को हर महीने मुफ्त में एक सिलेंडर दिया जाएगा।”
ये गठबंधन लोगों की भावनाओं पर आधारित है
उन्होंने (Abhay Chautala) आगे कहा, “यह गठबंधन स्वार्थ पर आधारित नहीं है, बल्कि लोगों की भावनाओं पर आधारित है। हमारी सोच यही है कि कैसे समाज के गरीब तबके के लोगों को सशक्त किया जाए और युवाओं को रोजगार मिले।“
बसपा सुप्रीमो ने एक्स पर दी जानकारी
बसपा मुखिया मायावती (BSP chief Mayawati) ने गुरुवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "बहुजन समाज पार्टी व इण्डियन नेशनल लोकदल मिलकर हरियाणा में होने वाले विधानसभा आम चुनाव में वहां की जनविरोधी पार्टियों को हराकर अपने नये गठबंधन की सरकार बनाने के संकल्प के साथ लड़ेंगे, जिसकी घोषणा मेरे पूरे आशीर्वाद के साथ आज चंडीगढ़ में संयुक्त प्रेस वार्ता में की गयी।"
सर्व समाज-हितैषी जन कल्याणकारी सरकार बनाएंगे- मायावती
उन्होंने आगे लिखा कि इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला तथा बीएसपी के आनन्द कुमार, नेशनल कोआर्डिनेटर आकाश आनन्द व पार्टी के राज्य प्रभारी रणधीर बेनीवाल की आज हुई प्रेसवार्ता से पहले दोनों पार्टियों के बीच नई दिल्ली में मेरे निवास पर गठबंधन को लेकर सफल वार्ता हुई। मायावती ने कहा कि हरियाणा में सर्व समाज-हितैषी जन कल्याणकारी सरकार बनाने के संकल्प के कारण इस गठबंधन में एक-दूसरे को पूरा आदर-सम्मान देकर सीटों आदि के बंटवारे में पूरी एकता व सहमति बन गई है। मुझे पूरी उम्मीद है कि यह आपसी एकजुटता जन आशीर्वाद से विरोधियों को हरा कर नई सरकार बनाएगी।