Bihar Speaker : बिहार स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास, पद से हटाए गए अवध बिहारी चौधरी
स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के बाद CM नीतीश कुमार ने सदन में विश्वास मत पेश किया, इसके बाद पक्ष और विरोध में विधायक वोटिंग करेंगे। इसके बाद से विधानसभा में नीतीश कुमार के विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हो रही है।
Bihar Spekaer : बिहार विधानसभा के स्पीकर अवध बिहारी चौधरी को विधानसभा अध्यक्ष के पद से हटा दिया गया है। आज सोमवार 12 फरवरी को स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया गया था। जिसमें 125 विधायकों ने इस प्रस्ताव के पक्ष में वोट दिया, जबकि 112 विधायकों ने इसके विरोध में वोट किया है। विश्वास प्रस्ताव पेश होने के बाद अवध बिहारी को विधानसभा अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है।
नीतीश को दशरथ की तरह मानते हैं तेजस्वी
वहीं स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के बाद CM नीतीश कुमार ने सदन में विश्वास मत पेश किया, इसके बाद पक्ष और विरोध में विधायक वोटिंग करेंगे। इसके बाद से विधानसभा में नीतीश कुमार के विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हो रही है। इस दौरान हो रही सदन की कार्रवाई में पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार उनके लिए हमेशा आदरणीय थे हैं और रहेंगे, हम नीतीश जी को सम्मान देते रहेंगे। इसी के साथ तेजस्वी ने कहा कि वो नीतीश को दशरथ की तरह मानते हैं। हो सकता है उनकी भी दशरथ की तरह कोई मजबूरी रही होगी।
तेजस्वी जिंदाबाद के लगे नारे
इससे पहले राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर का विधानसभा के सेंट्रल हाल में अभिभाषण हुआ। राज्यपाल ने करीब 45 मिनट के अभिभाषण में सरकार की उपलब्धियां गिनाई। वहीं अभिभाषण के दौरान तेजस्वी जिंदाबाद के नारे लगे। विधानसभा के बाहर हंगामा कर रहे आरजेडी कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है।
RJD के 3 विधायकों ने बदला पाला
वहीं दूसरी ओर सदन में खेला होने के आसार नजर आ रहे हैं। दरअसल आरजेडी के तीन विधायक चेतन आनंद, प्रह्लाद यादव और नीलम देवी सत्ता पक्ष के खेमे में बैठे हैं। जिसके बाद से हवा उड़ने लगी है कि उन्होंने पाला बदल लिया है। दूसरी ओर जेडीयू के 2 विधायक बीमा भारती और दिलीप राय विधानसभा नहीं पहुंचे हैं, इन्हीं के साथ बीजेपी के 3 विधायक मिश्री लाल यादव, रश्मि वर्मा और भगीरथी देवी भी नहीं आईं हैं।