Delhi News: अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर आतिशी का तंज, बोलीं- तानाशाही से लड़ेंगे
बीते कई सालों से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल छत्रसाल स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में झंडा फहराते आए हैं लेकिन इस बार जेल में बंद होने के कारण उनकी जगह दिल्ली सरकार के गृहमंत्री कैलाश गहलोत को जिम्मेदारी सौंपी गई।
Delhi News: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुख्य संचालक अरविंद केजरीवाल के जेल में होने से आम आदमी पार्टी के नेता आज स्वतंत्रता दिवस के दिन काफी दुखी दिखाई दे रहे हैं। बीते कई सालों से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल छत्रसाल स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में झंडा फहराते आए हैं लेकिन इस बार जेल में बंद होने के कारण उनकी जगह दिल्ली सरकार के गृहमंत्री कैलाश गहलोत (Home Minister Kailash Gehlot) को जिम्मेदारी सौंपी गई।
आतिशी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो
सीएम केजरीवाल ने जेल के अंदर से ही दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी (Delhi government minister Atishi) को झंडा फहराने के लिए नामित किया था लेकिन उनका नाम जीएडी ने खारिज कर दिया गया था। आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार के मंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया के जरिए कहा है कि "आज स्वतंत्रता दिवस है, जब 1947 में भारत को अंग्रेजों की तानाशाही से आज़ादी मिली। सैंकड़ों स्वतंत्रता सैनानियों ने लाठियाँ खाईं, जेल गए और अपनी जान की क़ुर्बानी दी - हमें यह आज़ादी दिलवाने के लिए। उनके सपनों में भी ऐसा विचार नहीं आया होगा कि एक दिन, आज़ाद भारत में, एक चुने हुए मुख्यमंत्री को झूठे मुक़द्दमे में फँसा कर महीनों तक जेल में रखा जाएगा। आइये इस स्वतंत्रता दिवस पर हम ये प्रण लेते हैं कि आख़िरी साँस तक तानाशाही के ख़िलाफ़ लड़ते रहेंगे।"
अरविंद केजरीवाल के जल्द बाहर आने की कार्यकर्ताओं को है उम्मीद
आतिशी के इस पोस्ट में अरविंद केजरीवाल का एक फोटो भी लगा हुआ है जिसमें वह तिरंगा झंडा फहराते हुए दिखाई दे रहे हैं। दरअसल मनीष सिसोदिया के जेल से बाहर आने के बाद आम आदमी पार्टी में काफी ज्यादा जोश दिखाई दे रहा है और सभी कार्यकर्ता और नेता भी यही उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही अरविंद केजरीवाल भी बाहर आ जाएंगे।