UP STF ने 100 करोड़ ठगने वाले मास्टरमाइंड को दबोचा, 5 राज्यों की पुलिस कर रही थी तलाश
यूपी एसटीएफ ने आरोपी ज्ञानेश पाठक को बुधवार रात नागपुर के हुडकेश्वर में इन्द्रप्रस्थ नगर, साई मंदिर के पास से अरेस्ट किया है। आरोपी ज्ञानेश पाठक पर यूपी और उत्तराखंड समेत 5 राज्यों में 39 केस दर्ज हैं।
UP STF: उत्तर प्रदेश एसटीएफ (Uttar Pradesh STF) को बड़ी कामयाबी मिली है। यूपी एसटीएफ (UP STF) ने 100 करोड़ की ठगी करने वाले मास्टरमाइंड ज्ञानेश पाठक (Mastermind Gyanesh Pathak) को नागपुर (Nagpur) से गिरफ्तार किया है। आरोपी ज्ञानेश पाठक (Gyanesh Pathak) को 5 राज्यों की पुलिस तलाश रही थी, वह 5 साल से फरार चल रहा था।
ज्ञानेश पर था 75 हजार का ईनाम
यूपी एसटीएफ ने आरोपी ज्ञानेश पाठक को बुधवार रात नागपुर के हुडकेश्वर (Hudkeshwar of Nagpur) में इन्द्रप्रस्थ नगर, साई मंदिर के पास से अरेस्ट किया है। आरोपी ज्ञानेश पाठक पर यूपी और उत्तराखंड समेत 5 राज्यों में 39 केस दर्ज हैं। उस पर यूपी के बरेली में 25 हजार और उत्तराखंड में 50 हजार रुपए का इनाम घोषित था।
पैसे दोगुना करने का दिया झांसा
करोड़ों की ठगी करने वाला आरोपी ज्ञानेश पाठक प्रयागराज का रहने वाला है। उसने 2012 में जेकेवी मल्टीस्टेट क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड व जेकेवी रियल एस्टेट डेवलपर लिमिटेड नाम से रजिस्ट्रेशन कराया। इसके बाद उसने अपने 8 साथियों के साथ मिलकर 5 राज्य राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार में 100 से ज्यादा ब्रांच खोलीं। ज्ञानेश पाठक ने अपनी कंपनी का मुख्य कार्यालय लखनऊ में खोला और खुद अध्यक्ष बना। उसने लोगों को एक लाख पर 7 हजार देने का लालच देकर इनवेस्ट करने के लिए मोटिवेट किया। उसने करीब 159 लोगों को हर महीने स्कीम का फायदा भी दिया। जिसके बाद और लोग झांसे में आते गए। धीरे-धीरे करीब 5 हजार लोग उससे जुड़ गए। इसके बाद उसने साथियों के साथ मिलकर करीब 250 करोड़ रुपए की ठगी की और फरार हो गया।
5 राज्यों में 39 केस दर्ज
यूपी समेत 5 राज्यों में ज्ञानेश पाठक के खिलाफ 39 केस दर्ज हैं। जानकारी के मुताबिक, यूपी के सिद्धार्थनगर, हाथरस, बरेली, बाराबंकी, अमरोहा, बिजनौर, सहारनपुर, शामली, एटा, आगरा, बस्ती, संभल और मुरादाबाद जिलों में उसके खिलाफ धोखाधड़ी के मुकदमे दर्ज हैं। पिछले 5 साल से उसकी तलाश की जा रही थी। कुछ दिन पहले ही यूपी एसटीएफ को उसके बारे में जानकारी मिली थी। जिसके बाद टीम को महाराष्ट्र भेजा गया। जहां एसटीएफ ने नागपुर के हुडकेश्वर इलाके में घेरेबंदी कर ज्ञानेश को दबोच लिया।