Gwalior News : मंत्री बनने के बाद पहली बार ग्वालियर पहुंचे सिंधिया, स्टेडियम के उद्घाटन समारोह में होंगे शामिल
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शनिवार को ग्वालियर पहुंचे। ग्वालियर में नवनिर्मित स्टेडियम के उद्घाटन और मध्य प्रदेश लीग को लेकर उन्होंने कहा कि आज मेरे पूज्य पिताजी माधवराव सिंधिया का इंटरनेशनल स्टेडियम का सपना पूरा होने जा रहा है।
Gwalior News : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शनिवार को ग्वालियर पहुंचे। ग्वालियर में नवनिर्मित स्टेडियम के उद्घाटन और मध्य प्रदेश लीग को लेकर उन्होंने कहा कि आज मेरे पूज्य पिताजी माधवराव सिंधिया का इंटरनेशनल स्टेडियम (International Stadium in Gwalior) का सपना पूरा होने जा रहा है। दरअसल, 210 करोड़ की लागत से निर्मित स्टेडियम का उद्घाटन मुख्यमंत्री (MP CM) मोहन यादव करने वाले हैं। इस दौरान बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह और कपिल देव की मौजूदगी रहेगी।
ग्वालियर में इंटरनेशनल स्टेडियम का होगा उद्घाटन
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि आईपीएल की तरह ही मध्य प्रदेश लीग की शुरुआत की जा रही है, जिसके आधार पर प्रदेश के होनहार खिलाड़ियों को राष्ट्र पटल पर ही नहीं, बल्कि विश्व पटल पर अपना नाम बनाने का अवसर मिलेगा।
MPL क्रिकेट लीग टूर्नामेंट का होगा आयोजन
केंद्रीय मंत्रिमंडल में (Central Minister) दूरसंचार विभाग और उत्तर पूर्व क्षेत्र विकास मंत्रालय (Ministry of Development of North Eastern Region) मिलने पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मैं पीएम मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को धन्यवाद करना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे दो विभागों की जिम्मेदारी दी। जिस तरीके से मैने इस्पात और नागर विमानन के क्षेत्र में कार्य किया है उसी तरह से मैं इन दोनों विभागों में भी काम करूंगा। उन्होंने कहा कि मेरी यही कोशिश रहेगी कि प्रधानमंत्री मोदी की आशा और अभिलाषाओं पर मैं खरा उतर पाऊं।
गुना से चुनाव जीते हैं सिंधिया
उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना (Guna Lok Sabha Seat) सीट से जीत दर्ज की है। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी को करीब साढ़े पांच लाख वोटों से हराया है। पिछली सरकार में वह केंद्रीय नागरिक उड्डयन और इस्पात मंत्री की जिम्मेदारी निभा रहे थे। हालांकि, इस बार उन्हें संचार और उत्तर पूर्वी राज्यों के विकास मामले की जिम्मेदारी दी गई है।