Bihar News: सम्राट चौधरी का नितीश को चैलेंज ‘24 घंटो में करें चुनाव की घोषणा हम हैं तैयार’
Bihar News: बिहार के भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 18 सितंबर सोमवार को चैलेंज दिया कि अगर वे चुनाव के लिए तैयार हैं तो 24 घंटे में करा लें हम उनसे मुकाबला करने के लिए बिलकुल तैयार हैं।
Bihar News: इन दिनों बिहार (Bihar) की राजनीति का सियासी समिकरण दिन पर दिन नया रुख ले रहा है। सोमवार 18 तारीख को बिहार भाजपा के अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को चुनौती दी और कहा कि अगर वे सचमुच चुनाव के लिए तैयार हैं तो 24 घंटे के अंदर इस्तीफा देकर चुनाव की घोषणा कर दें। बिहार भाजपा उनसे मुकाबला करने के लिए तैयार है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक बयान के संबंध में पूछे जाने पर चौधरी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बोला कि अगर नीतीश कुमार (Nitish Kumar) चुनाव के लिए सही में तैयार हैं तो 24 घंटे में वह इस्तीफा दें और चुनाव कराने का ऐलान करें।
उन्होंने आगे कहा कि बिहार भाजपा अगले दिन ही चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार मिलेगी। नीतीश कुमार (Nitish Kumar) बिहार से मुख्यमंत्री हैं और यह उनका अधिकार है कि वह विधानसभा को जब चाहें, भंग कर सकते हैं”।
सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) ने कहा कि वह छह महीना बाद तो लोकसभा चुनाव होना ही है। यह तो चुनाव आयोग को तय करना है कि चुनाव की प्रक्रिया कब से शुरू करनी है। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) यह तय कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि फिलहाल संसद का विशेष सत्र चल रहा है और प्रधानमंत्री खुद कह चुके हैं कि कई ऐतिहासिक कार्य करना है। बिहार में तो यह शक्ति मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) के पास है। वह अपनी शक्ति का इस्तेमाल करें और 24 घंटे के अंदर विधानसभा भंग कर चुनाव का ऐलान करें, भाजपा उनसे लड़ने के लिए तैयार है। बता दें इससे पहले नीतीश कुमार ने कहा था कि देश में जितना जल्द चुनाव हो उतना अच्छा है। हम लोग चुनाव के लिए हमेशा तैयार रहते हैं, इस कड़ी में बिहार दौरे पर गए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने कहा था कि बिहार में जल्द चुनाव हो सकते हैं।