Jasmin Bhasin Eye Problem: कॉन्टैक्ट लेंस लगाते समय बरतें सावधानी, इस एक्ट्रेस की आंखो की जा चुकी है रौशनी
आजकल दुनिया भर में लाखों लोग आंखों और चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए कई सारे प्रॉडक्ट्स और आर्टिफिशियल चीजों का यूज करते है। लंबे टाइम तक लेंस को लगाये रहने से आखों को काफी नुकसान पहुंचता है। मंहगे से मंहगा लेंस भी आपकी आखों को बैडली इफैक्ट कर सकता है।
Jasmin Bhasin Eye Problem: आजकल दुनिया भर में लाखों लोग आंखों और चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए कई सारे प्रोडक्ट और आर्टिफिशियल चीजों का यूज करते है। ऐसे में कई लोग खूबसूरत दिखने के लिए आंखों में कॉन्टैक्ट लेंस लगाते हैं। कॉन्टैक्ट लेस्ट भले ही आपकी खूबसूरती को बढ़ा देते है लेकिन इससे आंखों में कई तरह की समस्याएं होने की संभावना हो सकती हैं। लंबे टाइम तक लेंस को लगाये रहने से आखों को काफी नुकसान पहुंचता है। मंहगे से मंहगा लेंस भी आपकी आखों को बैडली इफैक्ट कर सकता है।
कॉन्टेक्ट लेंस लगाने के साइड इफेक्टस
हर चीज को इस्तेमाल करते समय हमें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि हद से ज्यादा इस्तेमाल करने से वो नुकसान दे सकती है।
जैसे कॉन्टैक्ट लेंस को लगा कर सोने से आंखों में इनफेक्शन ज्यादा बढ़ जाता है। और बार-बार ऐसा करने से आपकी आंखो की रौशनी पूरी तरह से जा सकती है।
दूसरी सबसे इंपॉर्टेंट बात की लेंस को लगा कर शावर या किसी भी तरीके से पानी के यूज से बचें। पानी के इस्तेमाल से आपकी आंखों में लेंस चिपकने का डर रहता है।
कितने टाइम तक आंखों में लेंस को लगाना सेफ
अगर आप रोजाना लेंस का इस्तेमाल करते है तो एक दिन में 6 से 7 घंटों तक ही आई लेंस लगाये।हालांकि इस दौरान आंखों को बार-बार टच करने से बचें। ड्राई एरिया या ज्यादा गर्मी वाली जगह से बचें। इसके साथ अगर आंखों में जलन हो तो आंखों को रगड़ने से बचें।
इन बातों का रखें ध्यान
लेंस को टच करने से पहले अपने हाथों को अच्छी तरह से क्लीन करें, साथ ही हाथों को ड्राई भी करें।
अगर आपको लेंस लगाना जरूरी है, तो ऐसे में डेली डिस्पोजेबल लेंस का यूज करें, वहीं रियूजेबल लेंस को यूज करने से बचें।
आंखों के खतरे को कम करने के लिए लेंस के सॉल्यूशन को टाइमली चेंज करते रहें।
अगर इसके बाद भी आंखों में रेडनेस और जलन महसूस हो तो अपने लेंस को तुरंत हटा दें, और तुरंत ही डॉक्टर से कॉन्टेक्ट करें।
आंखों में लेंस लगाने के बाद चेहरे पर पानी का यूज करने से बचें। इससे आंखो में इरिटेशन होने का खतरा बढ़ जाता है।
अगर आपनें भी अपनी लाइफ में कभी ऐसी चीजों को फेस किया है और अगर आप भी डेली बेसिस पर आई लेंस का यूज करते हैं तो ऊपर बताई गई बातों का ध्यान रखें। और टाइम टू टाइम अपने डॉक्टर से चेकअप कराते रहें।
जैसमिन भसिन की आंखों का हुआ कॉर्निया डैमेज
इसी से जुड़ा एक मामला सामने आया है टीवी एक्ट्रेस जैसमिन भसिन की लेंस लगाने से आखों की रौशनी गायब हो गयी। इतना ही नहीं, उन्हें आखों में काफी जलन और चुभन भी होने लगी थी। और अचानक उन्हें दिखना बंद हो गया। जिससे डॉक्टर ने बताया की उनका कॉर्निया डैमेज हो गया है।