Moss cleaning tips: छत पर लगी काई से है परेशान तो चुटकियों में इस तरह करें साफ

छत पर जहां पौधे लगाएं जाते है वहां रोज आप पौधों को पानी देते हैं, जिससे पानी छत की जमीन पर भी गिरता है और इससे छत खराब हो जाती है। बारिश और ठंड़ के मौसम में ये समस्या खास देखने को मिलती है। आज हम आपको बतायेंगे कि आप इस समस्या से निजात कैसे पा सकते है। 

Moss cleaning tips: छत पर लगी काई से है परेशान तो चुटकियों में इस तरह करें साफ

Moss cleaning tips: अकसर बारिश के मौसम में छटों पर काई लग जाती है। जो देखने में काफी खराब लगती है। ऐसा इस लिए होता है क्योंकि छत पर जहां पौधे लगाएं जाते है वहां रोज आप पौधों को पानी देते हैं, जिससे पानी छत की जमीन पर भी गिरता है और इससे छत खराब हो जाती है। बारिश और ठंड़ के मौसम में ये समस्या खास देखने को मिलती है। इसका कारण है दिन में धूप न निकलना और रात में ओस पड़ना। इन सभी कारणों से घऱ की छत खराब हो जाती है। आज हम आपको बतायेंगे कि आप इस समस्या से निजात कैसे पा सकते है। 

ब्लीचिंग पाउडर 

छत पर जमीं फर्श को चुटकियों में साफ करने के लिए सबसे पहले ब्लीचिंग पाउडर लें, फिर इसमें थोड़ा सा पानी डालें और इस उस काई वाली जगह पर डाल दें। इसे उस जगह पर डालने के बाद अच्छे से स्क्रब करें, ताकि काई आसानी से छूट जाएं। ऐसा आप एक से दो बार करें, यकीनन आपके छत की काई छूट जायेगी। 

नमक और डिश वॉश

ब्लीचिंग पाउडर के अलावा आप डिश वॉश से भी इसे साफ कर सकते है। इसके लिए 5 चम्मच डिशवॉश डालें इसमें 3 चम्मच नमक मिलाएं और इसका पेस्ट बना लें। पानी डालते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि पेस्ट गाढ़ा बना हो। अब इसे काई वाली जगह पर स्क्रब की मदद से फैला दें और फिर अच्छे से रगड़े। ऐसा करने के बाद आप देखंगे कि काई आसानी से हट रही है। इस उपाय को करने के बाद कुछ दिनों तक आप यहां पौधे न रखें। जब काई वाली जगह अच्छी तरह से सुख जाए, तो उसे साफ कपड़े से पोछ कर फिर गमले वापस रख सकते हैं। ऐसा करने से काई दोबार जल्दी नही लगेगी। 

बाथरुम क्लीनर और फिनाइल 

अगर काई बहुत ज्यादा पुरानी हो गई है तो उसे छुटाने के लिए फिनाइल और बाथरूम क्लीनर की मदद ले सकते हैं। इसके लिए एक बाल्टी में 2 मग पानी के साथ 4 ढक्कन फिनाइल डालें और साथ ही बाथरूम क्लीनर को भी पानी में ही मिला दें। जिसके बाद इसे काई वाली जगह साफ करने के लिए सीक वाली झाड़ू का इस्तेमाल करें। इस प्रक्रिया को हफ्ते में दो बार करें, इससे आपकी छत बिल्कुल पहले साफ हो जाएगी।