Kejriwal bail: सुप्रीम कोर्ट केजरीवाल की जमानत याचिका पर सुनवाई को तैयार, ईडी से पूछा- क्या लगाई जाएं शर्तें
सुप्रीम कोर्ट दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर सुनवाई करने के लिए तैयार हो गया है। इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 7 मई को सुनवाई करेगा।
Kejriwal bail: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) की जमानत याचिका (bail petition) पर सुनवाई करने के लिए तैयार हो गया है। इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 7 मई को सुनवाई करेगा।
सुप्रीम कोर्ट में आज दो घंटे चली बहस
वहीं, आज 3 मई को कोर्ट में करीब 2 घंटे बहस हुई। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस संजीव खन्ना (Justice Sanjeev Khanna) और जस्टिस दीपांकर दत्ता (Justice Dipankar Dutta) की बेंच ने कहा कि गिरफ्तारी और रिमांड पर समय लगेगा। हमें अभी इस पर फैसला करना है। लेकिन हम अंतरिम जमानत की याचिका पर सुनवाई पर विचार कर सकते हैं। कोर्ट ने ईडी से कहा कि केजरीवाल की अंतरिम जमानत याचिका पर 7 मई को सुनवाई के लिए तैयार रहे।
कोर्ट ने ईडी से पूछा क्या शर्तें लगाई जाएंगी
कोर्ट ने कहा कि हम इस पर सुनवाई कर सकते हैं। कोर्ट ने ईडी से पूछा- हमें बताएं कि अगर हम केजरीवाल को अंतरिम जमानत देते हैं तो क्या शर्तें लगाई जाएंगी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अभी हमें इस पर फैसला करना है और मंगलवार 7 मई को सुनवाई करनी है।
गिरफ्तार से पहले आप आरोपी नहीं- कोर्ट
इससे पहले कोर्ट में पेश केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि 16 मार्च तक दिल्ली के सीएम आरोपी नहीं थे, आखिर अचानक इसमें क्या बदलाव हुआ? इस पर जस्टिस संजीव खन्ना ने कहा कि जब तक आपको (अरविंद केजरीवाल) गिरफ्तार नहीं किया जाता, तब तक आप आरोपी नहीं हैं।