ED Raids Gayatri Prajapati House : सपा नेता गायत्री प्रजापति के ठिकानों पर ED की रेड, लखनऊ समेत 6 ठिकानों पर चल रही छापेमारी
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रजापति के लखनऊ सहित 8 ठिकानों पर ED छापे मारी कर रही है। जानकारी के मुताबिक ईडी के अधिकार घर के अंदर मौजूद है।
ED Raids Gayatri Prajapati House : उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रजापति के लखनऊ सहित 8 ठिकानों पर ED छापे मारी कर रही है। जानकारी के मुताबिक ईडी के अधिकार घर के अंदर मौजूद है। सुरक्षा के लि घर के बाहर केंद्रीय बल तैनात है। बताया जा रहा है कि गायत्री प्रजापति की पत्नी महाराजी देवी और छोटा बेटा अनुराग प्रजापति भी घर के अंदर मौजूद हैं। बतादें कि बीती 16 जनवरी को ED की छापेमारी के दौरान एजेंसी को गायत्री प्रजापति और उनके बेटों द्वारा रियल एस्टेट कंपनियों में निवेश के सबूत मिले थे।
सुबह 6 बजे से चल रही है छापेमारी
लखनऊ स्थित गायत्री प्रजापति के आवास पर ED की टीम आज सुबह 6:00 बजे पंहुच गई थी। हालांकि जिस मकान में ED छापेमारी की कार्रवाई कर रही है, उस मकान में गायत्री प्रजापति के परिवार का कोई सदस्य पिछले कई सालों से नहीं रहता है। इस मकान को ED ने पहले ही अपने पास अटैच कर रखा है।
अमेठी में दो जगहों पर चल रही छापेमारी
माना जा रहा है कि मुख्य रूप से गायत्री प्रजापति के अमेठी स्थित आवास पर छापेमारी चल रही है, जहां पर उनका परिवार मौजूद है। ED इससे पहले मुंबई के छह फ्लैट भी ED अटैच कर चुकी है। साथ ही लखनऊ की मोहनलालगंज में 10 बीघा जमीन जो उनके नौकर के नाम पर थी उसको भी अटैच कर चुकी है।