Surendra Pal Resigns: चुनाव हारने के बाद, मंत्री सुरेंद्र पाल सिंह टीटी ने दिया इस्तीफा

मुख्यमंत्री को इस्तीफा सौंपने के बाद राजभवन के एक बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने मंत्री का इस्तीफा राज्यपाल कलराज मिश्र को भेज दिया है जिसे उन्होंने तत्काल प्रभाव से स्वीकार भी कर लिया है।

Surendra Pal Resigns: चुनाव हारने के बाद, मंत्री सुरेंद्र पाल सिंह टीटी ने दिया इस्तीफा

Surendra Pal Resigns: श्रीगंगानगर जिले की श्रीकरणपुर विधानसभा सीट पर चुनाव हारने के बाद सुरेंद्र पाल सिंह टीटी ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है।राजस्थान के आईजीएनपी और कृषि विपणन राज्यमंत्री सुरेंद्र पाल सिंह टी.टी. ने श्रीकरणपुर विधानसभा चुनाव में हार के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि बतौर उम्‍मीदवार चुनाव से पहले मंत्री पद की शपथ लेकर उन्‍होंने इतिहास रचा था। मुख्यमंत्री को इस्तीफा सौंपने के बाद राजभवन के एक बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने मंत्री का इस्तीफा राज्यपाल कलराज मिश्र को भेज दिया है जिसे उन्होंने तत्काल प्रभाव से स्वीकार भी कर लिया है।

रूपिंदर सिंह कुन्नर से मिली हार 

बता दें कि श्रीकरणपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार रूपिंदर सिंह कुन्नर ने मंत्री सुरेंद्र पाल सिंह टीटी को 11,283 वोटों के अंतर से हराया था। दरअसल टीटी को हाल ही में बीजेपी ने मंत्रिमंडल विस्तार के दौरान मंत्री बनाया गया था। गौरतलब हो कि श्रीकरणपुर सीट का चुनाव कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीत सिंह कुन्नर की मौत के कारण स्थगित हो गया था। इस सीट पर 5 जनवरी को मतदान हुआ था। चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्र पाल सिंह टीटी और कांग्रेस प्रत्याशी रूपिंद्र कुन्नर के बीच सीधा मुकाबला था।

मुख्यमंत्री ने एक्स पर किया पोस्ट

मुख्यमंत्री ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि सुरेंद्र पाल सिंह टीटी ने "जनादेश को खुशी से स्वीकार किया और मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। फिर भी वह निर्वाचन क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए समर्पित रहेंगे।" बता दें कि कल 8 जनवरी को श्रीकरणपुर सीट पर हुई वोटिंग की गिनती हुई थी। जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी रूपिंद्र सिंह कुन्नर को कुल 94,950 वोट मिले थे। वहीं, भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र पाल सिंह टीटी 83,667 मत के साथ दूसरे नंबर पर रहे। जबकि आम आदमी पार्टी के पृथिपाल सिंह को 11,940 वोट मिले, और  निर्दलीय तीतर सिंह को इस बार 1,223 मत हासिल हुए।