Maulana Muhibullah Nadvi: सपा ने रामपुर से मौलाना मुहीबुल्लाह नदवी को बनाया उम्मीदवार

समाजवादी पार्टी ने यूपी की सबसे चर्चित सीट रामपुर से अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। सपा ने इस सीट से नई दिल्ली जामा मस्जिद के इमाम को लोकसभा का टिकट दिया है। समाजवादी पार्टी ने मौलाना मुहीबुल्लाह नदवी को रामपुर से अपना प्रत्याशी बनाया है।

Maulana Muhibullah Nadvi: सपा ने रामपुर से मौलाना मुहीबुल्लाह नदवी को बनाया उम्मीदवार

Maulana Muhibullah Nadvi: समाजवादी पार्टी ने यूपी की सबसे चर्चित सीट रामपुर से अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। सपा ने इस सीट से नई दिल्ली जामा मस्जिद के इमाम को लोकसभा का टिकट दिया है। समाजवादी पार्टी ने मौलाना मुहीबुल्लाह नदवी को रामपुर से अपना प्रत्याशी बनाया है। बता दें कि मौलाना मुहीबुल्लाह नदवी  नई दिल्ली जामा मस्जिद के शाही इमाम हैं। वह बीते 15 सालों से इस मस्जिद के इमाम बने हुए हैं।

रामपुर के निवासी है मुहीबुल्लाह

मुहीबुल्लाह मूल रूप से रामपुर के ही रहने वाले हैं। मुहीबुल्लाह ने बीते दिनों ही समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की थी। देर रात जानकारी मिलने के बाद मुहिब्बुलाह दिल्ली से रामपुर पहुंचे। जानकारी के मुताबिक, वे आज लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन भरेंगे। वहीं, समाजवादी पार्टी ने मुरादाबाद से सांसद एसटी हसन का टिकट काट दिया हैं। बताया जा रहा है कि सपा अब मुरादाबाद से रुचि वीरा को मैदान में उतारने जा रही है। 

कब हैं यूपी में चुनाव?

चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तारीखों की घोषणा कर दी है। ये चुनाव 7 चरणों में होंगे। बता दें कि यूपी की 80 विभिन्न सीटों पर बारी-बारी से सातों चरण में चुनाव होंगे। वहीं इलेक्शन कमिशन ने बताया है कि लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल से होगी और रामपुर में भी पहले चरण में ही चुनाव होंगे। वहीं सातवें चरण की वोटिंग एक जून को होगी। जिसके बाद नतीजे 4 जून को आएंगे।