CM Yogi In Ayodhya Today: अयोध्या को आज 1 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट की सौगात देंगे CM योगी, जना सभा करेंगे संबोधित
सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ आज गुरुवार दोपहर 12.45 बजे अयोध्या आएंगे। यहां वह राजकीय इंटर कॉलेज में जनसभा संबोधित करेंगे।
CM Yogi In Ayodhya Today: सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ आज गुरुवार दोपहर 12.45 बजे अयोध्या आएंगे। सीएम यहां राजकीय इंटर कालेज में चल रहे 4 दिन के किसान मेले का समापन व जनसभा करेंगे। इसके साथ ही योगी आदित्यनाथ अयोध्यावासियों को लगभग 1 हजार करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे। राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में सीएम योगी की सभा होगी।
रामलला के करेंगे दर्शन
योगी आदित्यनाथ आज लगभग तीन घंटे अयोध्या मे रहेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 12.45 पर अयोध्या रामकथा पार्क स्थिति हेलीपैड पर उतरेंगे। जहां भाजपा पदाधिकारी उनका स्वागत करेंगे। इसके बाद सीएम हनुमानगढ़ी व रामजन्मभूमि मंदिर मे रामलला के दर्शन भी करेंगे। मुख्यमंत्री इसके बादराजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में जनसभा को सम्बोधित करेंगे और साथ ही एक हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। साथ ही यहां आयोजित किसान मेले का समापन भी करेंगे। सीएम के कार्यक्रम मे रामनवमी मेले को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक भी प्रस्तावित है। बता दें कि कार्यक्रम में जिले से किसान व भाजपा कार्यकर्ता मुख्यमंत्री की सभा में सम्मिलित होंगे और रामनवमी की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे।
अयोध्या के बाद गोंडा जायेंगे सीएम
सीएम योगी अयोध्या में कार्यक्रम के बाद गोंडा जायेंगे। इस बात की जानकारी लोकसभा चुनाव संयोजक डॉ. बांके बिहारी मणि त्रिपाठी ने दी उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की सभा के लिए पार्टी के सभी पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों तथा नेताओं को दायित्व सौंपा गया है।