Deoria Double Murder News: देवरिया में पत्नी से परेशान पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, सिलबट्टे से की हत्या
यूपी के देवरिया से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां नशे में धुत्त पति ने अपनी पत्नी और 12 वर्षीय बेटी की सिलबट्टे से सिर कूचकर हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
Deoria Double Murder News: यूपी के देवरिया से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां नशे में धुत्त पति ने अपनी पत्नी और 12 वर्षीय बेटी की सिलबट्टे से सिर कूचकर हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
13 साल पहले दोनों ने की थी लव मैरिज
जनाकारी के मुताबिक थाना मईल क्षेत्र के गांव बिसौली माफ़ी निवासी बबलू प्रसाद ने 13 साल पहले 6 साल बड़ी युवती दुर्गा से लव मैरिज की थी। वहीं शादी के बाद दोनों के एक बेटी व तीन बेटे हुए। आरोपी बबलू अपने पिता के साथ लुधियाना में काम करता था। लेकिन पिछले 7-8 महीनों से अपने गांव पर ही रह रहा था और कोई काम नही करता था। जिसकी वजह से उसकी पत्नी आये दिन झगड़ा करती थी, ताना मारती था जिसके चलते घर में कलह होती थी।
सिलबट्टे से सिर कुचकर की पत्नी बेटी की हत्या
वहीं बीती शाम भी जब वो घर आया तो उसकी पत्नी उससे झगड़ा करने लगी। हालांकि इस दौरान बबलू शराब के नशे में था। जिस वजह से वो उससे कहासुनी करने लगी, इस दौरान पति बबलू ने अपनी पत्नी दुर्गा के सिर पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के समय उसकी 12 वर्षीय बेटी भी घऱ में मौजूद थी यह सब देखकर वो चीख पड़ी, जिसके बाद बबलू बौखला गया औऱ उसने बेटी के सिर पर भी सिलबट्टे से वार कर उसकी भी हत्या कर दी। दोनों की हत्या कर बबलू ने शवों को कमरें में बंद किया और वहां से फरार हो गया।
पड़ोसियों ने दी पुलिस को सूचना
आरोपी बबलू के पड़ोसियों ने बताया कि जब से घर पर रहने लगा था उसके बाद से शराब भी पीने लगा था जिसको लेकर रोजाना दोनो पति- पत्नी में कलह होती थी। वहीं बीती शाम बेटी की चीख सुनकर पड़ोसी बाहर आए तो देखा कि घर के आंगन में खून पड़ा हुआ है। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लिया और साथ ही आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। आगे अब आरोपी से पूछताछ चल रही है।