Champai Wins Floor Test : फ्लोर टेस्ट में पास हो गई चंपई सरकार, पक्ष में पड़े 47 वोट
चंपई सोरेन ने झारखंड विधानसभा का 2 दिवसीय सत्र बुलाया था। इस सत्र में आज विश्वास मत का प्रस्ताव पेश किया गया।
Champai Wins Floor Test : झारखंड में बनी नई सरकार आज सोमवार 5 फरवरी को हुए फ्लोर टेस्ट में पास हो गई। चंपई सोरेन की सरकार ने 47 वोटों के साथ विश्वास मत जीत लिया है। गौरतलब हो कि चंपई सोरेन ने झारखंड विधानसभा का 2 दिवसीय सत्र बुलाया था। इस सत्र में आज विश्वास मत का प्रस्ताव पेश किया गया।
पक्ष में पड़े 47 वोट
विश्वास मत के लिए हुई वोटिंग में चंपई सरकार के पक्ष में 47 वोट पड़े जबकि विपक्ष में 29 वोट पड़े। भाजपा, झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) का एक-एक विधायक और एक निर्दलीय गैरहाजिर रहे। जबकि निर्दलीय सरयू राय सदन ने वोटिंग नहीं की।
गिरफ्तारी में राजभवन शामिल
दूसरी ओर पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने इस दौरान 23 मिनट भाषण दिया और केंद्र सरकार और बीजेपी पर कड़ा हमला बोला। हेमंत सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी को लेकर कहा कि देश में पहली बार किसी मुख्यमंत्री को गिरफ्तार किया गया है। मुझे लगता है कि इसमें राजभवन शामिल है।
आरोप साबित होने पर छोड़ दूंगा राजनीति
इसी दौरान हेमंत सोरेन ने कहा कि मेरे ऊपर लगे जमीन घोटाले मामले में अगर आरोप साबित हो जाते हैं, इसको लेकर आप कागज दिखा दीजिए, तो मैं राजनीति क्या राजनीति झारखंड छोड़ दूंगा।
इनका बस चले तो हमे जंगल भेज देंगे
हेमंत सोरेन ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि असल में इन लोगों को ये अच्छा नहीं लग रहा कि एक आदिवासी सीएम BMW में कैसे चल रहा है। इनका बस चले तो ये हमें फिर से जंगल में भेज देंगे। हमारे पास बैठने से इनके कपड़े गंदे होते हैं।