Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया पर भूलकर भी न करें ये काम, चौखट से वापस चली जाएंगी लक्ष्मी
अक्षय तृतीया का पावन पर्व 10 मई को मनाया जा रहा है। वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया कहते हैं।इस दिन सूर्य और चंद्रमा दोनों ही अपनी उच्च राशि में होते हैं। इसलिये सूर्य और चंद्रमा की कृपा अक्षय हो जाती है। इस दिन बिना किसी शुभ मुहूर्त के शुभ कार्य किया जा सकता है।
Akshaya Tritiya 2024 : अक्षय तृतीया का पावन पर्व 10 मई को मनाया जा रहा है। वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया कहते हैं।इस दिन सूर्य और चंद्रमा दोनों ही अपनी उच्च राशि में होते हैं। इसलिये सूर्य और चंद्रमा की कृपा अक्षय हो जाती है। अक्षय का मतलब होता है किसी का क्षय न हो। इस दिन बिना किसी शुभ मुहूर्त के शुभ कार्य किया जा सकता है।
सोना खरीदने से होता है लाभ
मान्यता है कि इस दिन गोल्ड यानि सोना खरीदना बहुत शुभ माना जाता (Buying gold is considered very auspicious) है। इस दिन खरीदी गई चीजें धन धान्य और सुखों की बरसात करती हैं। लेकिन यदि आप सोना नहीं खरीद सकते हैं तो आप अक्षय तृतीया के दिन अन्य चीजें भी खरीद सकते हैं। चलिए जानते हैं कि कौन सी हैं वो चीजे जिसे इस दिन खरीदने से घर में धन और सुख की कभी कमी नहीं होगी।
अक्षय तृतीया के दिन आप चांदी का आभूषण खरीद सकते हैं।
इस दिन आप पीतल या तांबे के बर्तन भी खरीद सकते हैं।
अक्षय तृतीया के दिन रूई और सेंधा नमक खरीदें। लेकिन ध्यान रखें सेंधा नमक का सेवन इस दिन न करें।
इस दिन मिट्टी के बर्तन जरूर खरीदें।
इस दिन पीली सरसों या जौ खरीदना बेहद शुभ माना जाता है।
अक्षय तृतीया के दिन जरुर करें ये काम
अगर आप चाहते हैं कि आपके घर में धन धान्य की कोई कमी न हो तो आप अक्षय तृतीया के दिन कौड़ी खरीदकर मां लक्ष्मी के चरणों में जरूर अर्पित करें। माता लक्ष्मी को कौड़ी बहुत ही पसंद है।
जहां कौड़ी होती है वहां धन धान्य और सुख समृद्धि की कोई कमी नहीं होती है।
इसके अलावा अक्षय तृतीया के दिन अपने सामर्थ्य के अनुसार कुछ ना कुछ दान अवश्य करें। इस दिन दान करने से साल भर आपके घर में समृद्धि बनी रहेगी। इस लिये अक्षय तृतीया के दिन दान जरूर करें। इस दिन किये गये दान का फल हमे कई जन्मों तक मिलता है।
अक्षय तृतीया के दिन न करें ये काम
अक्षय तृतीय का विशेष महत्व है। इस दिन कुछ ऐसे काम है जो बिल्कुल नहीं करने चाहिए। जैसे- अगर अक्षय तृतीया के दिन कोई जरूरत मंद आपके घर आए तो उसे खाली हाथ विदा ना करें।
इस दिन कोई भी ऐसा काम न करें जिससे किसी का मन दुखी हो। इस दिन किसी से कड़वा बोल न बोलें।अक्षय तृतीया के दिन तुलसी का पत्ता बिल्कुल न तोड़ें। इस दिन तुलसी की पूजा का विशेष महत्व माना गया है।
इन छोटे छोटे उपायों को अगर आपने अक्षय तृतीया के दिन कर लिया तो यकिन मानिए सुख-समृद्धि आपके घर का पता पूछेंगी, धन की कभी कमी नहीं होगी।