Delhi Krishna Nagar Aag: दिल्ली के कृष्णा नगर इलाके में चार मंजिला इमारत में लगी आग, 3 की मौत कई घायल

दिल्ली के कृष्णा नगर इलाके में रविवार को एक चार मंजिला आवासीय इमारत में आग लग गई। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग बुझाने के बाद 12 लोगों को बचा लिया गया है।

Delhi Krishna Nagar Aag: दिल्ली के कृष्णा नगर इलाके में चार मंजिला इमारत में लगी आग, 3 की मौत कई घायल

Delhi Krishna Nagar Fire: दिल्ली के कृष्णा नगर इलाके में रविवार को एक चार मंजिला आवासीय इमारत में आग लग गई। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग बुझाने के बाद 12 लोगों को बचा लिया गया है। 

घटना में तीन लोगों की मौत

अधिकारी ने बताया, "परमिला शाद (66) का जला हुआ शव इमारत की पहली मंजिल से बरामद किया गया, जबकि केशव शर्मा (18) और अंजू शर्मा (34) को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।" दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया, "सुबह 2:35 बजे कृष्णा नगर में बैंक ऑफ इंडिया के पास एक घर में आग लगने की सूचना मिली।" इसके बाद तत्काल दमकल की पांच गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। सुबह 7:20 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया। आग घर की स्टिल्ट पार्किंग में खड़े 11 दोपहिया वाहनों में लगी थी और पहली मंजिल तक फैल गई। इमारत में ग्राउंड (स्टिल्ट) प्लस चार मंजिलें हैं और इसका क्षेत्रफल 100 वर्ग गज है। दूसरी, तीसरी और चौथी मंजिलें गर्मी और धुएं से प्रभावित थीं। पहली मंजिल पर एक जला हुआ शव मिला। ऊपरी मंजिलों से 12 लोगों को बचाकर अलग-अलग अस्पतालों में पहुंचाया गया। उन्होंने आगे बताया कि जीटीबी अस्पताल में दो लोगों को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि एक गंभीर व्यक्ति को मैक्स अस्पताल रेफर कर दिया गया।

दिल्ली के बेबी सेंटर में भी लगी आग

वहीं दिल्ली के विवेक विहार में शनिवार रात एक बेबी केयर सेंटर (Baby Care Center) में आग लग गई। इस हादसे में 7 बच्चों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार, दमकल विभाग को रात करीब साढ़े 11 बजे आग लगने की सूचना मिली, जिसके तुरंत बाद मौके पर दमकल विभाग की 9 गाड़ियां भेजी गई। जानकारी के मुताबिक पुलिस और दमकल विभाग ने 12 बच्चों को रेस्क्यू किया, जिनमें से 7 की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि 5 बच्चे अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं। ईस्ट दिल्ली एडवांस्ड केयर हॉस्पिटल में बच्चों को एडमिट किया गया है। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा कि विवेक विहार में एक शिशु देखभाल केंद्र से आग लगने की सूचना मिलते ही कुल नौ दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं थी।"

यह भी पढ़ें- Delhi Baby Centre Aag: दिल्ली के बेबी केयर सेंटर में लगी आग में 7 नवजात बच्चों की मौत, कई घायल