Rajkot fire incident: राजकोट के गेम जोन में जिंदा जले 30 लोग, SIT ने शुरू की मामले की जांच
आग की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियों ने लगभग 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान 25 से ज्यादा लोगों का रेस्क्यू किया गया।
Rajkot fire incident: गुजरात (Gujarat) के राजकोट (Rajkot) में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां टीआरपी गेम जोन (trp game zone) में भीषण आग लगने से 30 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 12 बच्चे भी शामिल हैं। आग की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियों ने लगभग 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान 25 से ज्यादा लोगों का रेस्क्यू किया गया। जानकारी के मुताबिक, गेम जोन में रातभर राहत कार्य जारी रहा। आशंका है कि मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है।
एसआईटी टीम ने शुरू की जांच
वहीं, गेम जोन में आग कैसे लगी, इसकी जांच के लिए राज्य सरकार ने एसआईटी जांच का आदेश दिया है। एसआईटी टीम (SIT team) ने आज सुबह स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी भी शामिल हुए। वो शनिवार देर रात ही राजकोट पहुंचे थे। टीम ने बताया कि हादसे में मृतकों की पहचान के लिए शवों और उनके परिजनों के डीएनए सैंपल लिए गए हैं। उनकी टेस्ट किया जाएगा। डीएनए की रिपोर्ट को आने में 48 घंटे का समय लगेगा। वहीं पुलिस ने टीआरपी गेम जोन (TRP Game Zone) के मालिक युवराज सिंह सोलंकी, पार्टनर प्रकाश जैन, राहुल राठौड़ और मैनेजर नीतिन जैन को हिरासत में ले लिया है। गेम जोन में अग्निकांड के बाद चारों ने अपने-अपने मोबाइल फोन बंद कर दिये थे।
एम्स हॉस्पिटल पहुंचे सीएम भूपेंद्र पटेल
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल (Chief Minister Bhupendra Patel) और गृह मंत्री हर्ष सांघवी (Home Minister Harsh Sanghvi) राजकोट के एम्स हॉस्पिटल (AIIMS Hospital) पहुंचे। यहां उन्होंने गेमिंग जोन अग्निकांड में झुलसे लोगों का हालचाल लिया। इससे पहले दोनों मंत्री हादसे वाली जगह राजकोट में टीआरपी गेम जोन पहुंचे और मौके का मुआना किया।
लकड़ी, टीन, डोम कपड़े और थर्माकोल से बना था गेम जोन
बता दें कि राजकोट के कालावाड रोड पर स्थित टीआरपी गेम जोन 2 एकड़ में फैला हुआ है। यहां 2020 में अत्याधुनिक उपकरणों के साथ इनडोर और आउटडोर दोनों तरह के गेम्स की व्यवस्था की गई थी। इनडोर खेल के लिए तीन मंजिला गेम जोन बनाया गया था। इसका स्ट्रक्चर लकड़ी और टीन से तैयार किया गया था। साथ ही डोम कपड़े, फाइबर और थर्माकोल का भी प्रयोग किया गया था। जानकारी के मुताबिक, यहा कई स्थानों पर रिपेयरिंग और रेनोवेशन का काम चल रहा था। यहां सीढ़ी के पास वेल्डिंग का काम हो रहा था। इस दौरान वेल्डिंग से निकली चिंगारी से ब्लास्ट हो गया। देखते ही देखते आग तीसरी मंजिल तक पहुंच गई और आग की ऊंची-ऊंची लपटे उठने लगी।
गेम जोन में टिकट पर चल रहा था बड़ा ऑफर
जानकारी के मुताबिक, वीकेंड की वजह से गेम जोन में ऑफर चल रहा था। शनिवार को यहां 500 रुपए का टिकट 99 रुपए में दिया जा रहा था, इसलिए गेम जोन में काफी भीड़ थी। इसके अलावा तीन मंजिला स्ट्रक्चर में नीचे से ऊपर जाने के लिए केवल एक सीढ़ी थी। जिसकी वजह से दूसरी और तीसरी मंजिल के लोगों को भागने का मौका नहीं मिला।