Bihar school holiday: बिहार सरकार का बड़ा फैसला स्कूलों की 12 छुट्टियां की खत्म, गिरिराज ने कहा- संभव है कि कल यहां शरिया लागू कर दिया जाए

Bihar school holiday: बिहार के स्कूलों में त्योहारों पर पड़ने वाली छुट्टियों को किया गया कम, गिरिराज सिंह ने नितीश सरकार पर लगाया बड़ा आरोप

Bihar school holiday: बिहार सरकार का बड़ा फैसला स्कूलों की 12 छुट्टियां की खत्म, गिरिराज  ने कहा- संभव है कि कल यहां शरिया लागू कर दिया जाए

Bihar school holiday:  नितीश सरकार (Government of Bihar) ने राज्य में स्कूलों के लेकर एक बड़ा एलान कर दिया है। बिहार में इस साल स्कूलों की बची हुई छुट्टियाों को घटाकर 11 कर दिया गया है। इसको लेकर शिक्षा विभाग (education Department) ने मंगलवार को एक नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसके अनुसार, इस साल सितंबर से लेकर दिसंबर महीने के बीच पड़ने वाली छुट्टियों को 23 से घटाकर 11 कर दिया है। इस फैसले को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Union Minister Giriraj Singh) ने बिहार सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है।

बिहार शिक्षा विभाग (Bihar Education Department) के अपर मुख्य सचिव केके पाठक (Additional Chief Secretary KK Pathak) के द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार, सितंबर से दिसंबर के बीच पड़ने वाले त्योहारों पर छुट्टीयों को लेकर जारी किये गए नए कैलेंडर के मुताबिक, अब 31 अगस्त को स्कूलों में रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) की छुट्टी नहीं होगी। पहले 31 अगस्त को रक्षाबंधन की छुट्टी की घोषणा की गई थी।

किन-किन छुट्टियों में की गई है कटौती

  • प्रारंभिक और उच्च माध्यमिक (elementary and senior secondary) विद्यालयों में 31 अगस्त को राखी के अवकाश को खत्म किया गया है।
  • दुर्गापूजा (Durga Puja) में 6 दिन की होने वाली छुट्टी को घटाकर 2 दिन कर दिया गया है। रविवार को जोड़ कर 3 दिन की छुट्टी होगी।
  • बिहार के लोक पर्व छठ (Chhath Puja) और दीपावली को लेकर होने वाली छुट्टी को 9 दिनों से घटा कर 4 दिन  कर दिया गया है।

12 नवंबर को दीपावली (Diwali 2023) के दिन छुट्टी रहेगी। उसके बाद 15 नवंबर को चित्रगुप्त पूजा व गोवर्द्धन पूजा के दिन छुट्टी दी गई है। फिर 19 और 20 नवंबर को छठ का अवकाश रहेगा।

इन छुट्टियों में कोई बदलाव नहीं किया गया

बिहार सरकार के आदेश में 2 अक्टूबर के दिन महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की जयंती, चेहल्लुम पर 6 सितंबर, मोहम्मद साहब से जन्मदिन और अनंत चतुर्दशी पर 28 सितंबर और क्रिसस डे पर 25 दिसंबर को मिलने वाली छुट्टी में कोई बदलाव नहीं किया।

शिक्षा विभाग की ओर से दी गई सफाई

शिक्षा विभाग की ओर से छुट्टियों में कटौती को लेकर विभाग ने दलील देते हुए कहा है कि शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009 के तहत प्राथमिक विद्यालयों में कम-से-कम 200 दिन और छठी से आठवीं तक के स्कूलों में कम से कम 220 दिन का कार्यदिवस होना जरूरी है। चुनाव, परीक्षा, त्योहार, भीषण गर्मी, भीषण ठंड, बाढ़, प्राकृतिक आपदाओं और कई प्रकार की परीक्षा और अन्य कारणों से विद्यालयों की पढ़ाई प्रभावित होती है। इसके साथ ही त्योहारों के मौके पर विद्यालयों के बंद होने की प्रक्रिया में भी समानता नहीं है। इसलिए वर्ष 2023 के शेष अवकाशों में यह बदलाव किया गया है।

गिरिराज सिंह ने बिहार सरकार पर लगाए आरोप

बिहार सरकार (Bihar Government) की ओर से स्कूलों की जारी की गई छुट्टियों की लिस्ट को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने नितिश सरकार (CM Nitish Kumar) पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ की छुट्टियां (Chhath holiday) रद्द कर दी गई हैं। कल संभव है कि बिहार में शरिया लागू कर दी जाए और हिंदू त्योहार मनाने पर रोक लग जाए।

हालांकि ऐसा नहीं है कि बिहार के स्कूलों में दीपालवली और छठ की पूजा को खत्म कर दिया गया है, दरअसल छुट्टियों में कटौती कर के उसे कम कर दिया गया है।