IPL 2024: फाइनल में ये खिलाड़ी मचाएंगे तबाही, इनमे से एक अब तक बना हुआ है मिस्ट्री मैन!

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आज दुनिया की सबसे रोमांचकारी लीग यानी आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला खले जायेगा। आईपीएल के 17वें सीजन की चमचमाती ट्रॉफी पर किसका कब्जा होगा ये भी आज साफ हो जाएगा। फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला जाएगा।

IPL 2024: फाइनल में ये खिलाड़ी मचाएंगे तबाही, इनमे से एक अब तक बना हुआ है मिस्ट्री मैन!

IPL 2024: चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आज दुनिया की सबसे रोमांचकारी लीग यानी आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला खले जायेगा। आईपीएल के 17वें सीजन(17th season of IPL)  की चमचमाती ट्रॉफी पर किसका कब्जा होगा ये भी आज साफ हो जाएगा। फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच मुकाबला खेला जाएगा। भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के सभी क्रिकेट प्रेमियों की नजर आज के इस मुकाबले पर लगी हुई है। दरअसल आईपीएल में देसी-विदेशी खिलाड़ियों को भारतीय क्रिकेट बोर्ड  द्वारा मिलने वाली तगड़ी रकम के अलावा ग्लोब पर मौजूद सबसे प्रतिभावान क्रिकेटरों के बीच यहां होने वाला जोरदार संघर्ष इस चैंपियनशिप को बेहद अलग और खास बनता है । और यही वजह है की इस लीग का आकर्षण सातवें आसमान पर पहुंच जाता है।

इन चार खिलाड़ियों पर रहेगा फाइनल जिताने का दारोमदार

इस सीजन  दस मजबूत टीमों के बीच 13 शहरों में कुल 74 मैच खेले गए। इन टीमों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली जिसकी वजह आखिरी समय तक प्लेऑफ का रोमांच बना रहा। जाहिर तौर पर आईपीएल के इस सीजन में भी हमेशा की तरह मुकाबलों का स्तर काफी ऊंचा और संघर्षपूर्ण  होने के साथ साथ रोमांचकारी भी रहा। यही वजह है की दोनो फाइनलिस्ट टीमों यानी केकेआर और एसआरएच ने एड़ी चोटी का जोर लगाते हुए यहां तक का सफर तय किया। आज के फाइनल मुकाबले में दोनो टीमों के पास कई ऐसे खिलाड़ी है जो अपने प्रदर्शन से खेल के नतीजों को बदलने के साथ इस मुकाबले में चार चांद लगा सकते है। इन खिलाड़ियों में सबसे पहला नाम है ट्रेविस हेड का। हेड के लिए ये टूर्नामेंट बेहद शानदार रहा है। इस सीजन में हैदराबाद की तरफ से हेड ने शुरुआती ओवरों में जिस तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की है उसने विपक्षी खेमे को बेचैन किया है। टीम को यहां तक यानी फाइनल  तक पहुंचने में भी हेड का बड़ा योगदान है। अभी तक इस आईपीएल सीजन में हेड ने 14 मैचों में 43।62 के ऐवरेज से 567 रन बनाए हैं। जाहिर तौर पर आज के मुकाबले में भी सबसे बड़ी जिम्मेदारी ट्रेविस हेड पर ही रहेगी। 

चरवर्ती की मिस्ट्री को सुलझाना होगा विपक्ष के लिए चुनौती

वही जिस दूसरे खिलाड़ी पर सबसे ज्यादा निगाहे रहेंगी वो हैं हैदराबाद के ही ओपनर अभिषेक शर्मा। इंडियन टीम के स्टार रहे युवराज सिंह के द्वारा तैयार किया गया ये खिलाड़ी इस सीजन में अपनी चमक बिखेरने में कामयाब रहा। अभिषेक ने शुरुआती ओवरों में हेड के साथ मिलकर विपक्षी आक्रमण की धज्जियां उड़ाते में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा है। शर्मा ने इस सीजन 15 मैचों में 482 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका एवरेज 34।42 और स्ट्राइक रेट 207।75 का है। अभ‍िषेक ने राजस्थान के ख‍िलाफ क्वाल‍िफायर 2 में बेहद जरूरी समय पर दो विकेट लिए थे।  वहीं तीसरा खिलाड़ी जिससे इस मैच में उम्मीदें जुड़ी होंगी वो केकेआर के सुनील नरेन हैं। सुनील नरेन जहां अपनी गेंदे से अबूझ पहले बने रहते हैं वही इस सीजन उन्होंने अपनी पावर हिटिंग का कमाल भी दिखाया है। सुनील नरेन के ऑलराउंड गेम के बिना कोलकाता नाइट राइडर्स की कामयाबी की कल्पना तक नहीं की जा सकती है। सुनील नरेन ने 14 मैचों में  37।07 के एवरेज और 179।85 के स्ट्राइक रेट से  482 रन बनाए हैं। नरेन ने इस दौरान 50 चौके और 32 छक्के मारे हैं। वहीं उन्होंने 16 विकेट भी लिए हैं। वहीं केकेआर के ही वरुण चरवर्ती पर भी सबकी नगाहें होंगी। वरुण केकेआर के लिए एक मिस्ट्री बॉलर बनकर उभरे हैं। केकेआर के लिए बल्लेबाजी में जो काम सुनील नरेन, फिल सॉल्ट और कप्तान श्रेयस अय्यर ने किया है, गेंदबाजी में वही भूमिका लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने निभाई है। उनकी गेंदें इस सीजन में बल्लेबाजों के लिए अबूझ पहेली साबित हुई हैं। इस टूर्नामेंट में वरुण अब तक 14 मैचों में 19।65 के शानदार औसत से 20 विकेट निकाल चुके हैं।