Delhi Coaching Center News: राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने छात्रों के परिजनों से की मुलाकात, कहा- संसद में उठाएंगी मुद्दा

राजेंद्र नगर के कोचिंग सेंटर में जलभराव के कारण तीन छात्रों की डूबने से मौत हो गई। इस मामले पर दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष व आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा कि वह संसद में तीनों छात्रों की मौत का मुद्दा उठाएंगी।

Delhi Coaching Center News: राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने छात्रों के परिजनों से की मुलाकात, कहा- संसद में उठाएंगी मुद्दा

Delhi Coaching Center: दिल्ली (Delhi) के पुराने राजेंद्र नगर के राव कोचिंग सेंटर (Rao Coaching Center) में जलभराव के कारण तीन छात्रों की डूबने से मौत हो गई। इस मामले पर दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष व आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल (Rajya Sabha MP Swati Maliwal) ने कहा कि वह संसद में तीनों छात्रों की मौत का मुद्दा उठाएंगी।   

मालीवाल ने छात्रों के परिजनों से की मुलाकात

स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) राम मनोहर लोहिया अस्पताल (Ram Manohar Lohia Hospital) गई। यहां उन्होंने मृतकों के परिजनों से मुलाकात की। मुलाकात के बाद स्वाति ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया। उन्होंने लिखा कि मैं अभी राजेंद्र नगर की घटना में जान गंवाने वाली दोनों बेटियों के परिवार से आरएमएल अस्पताल (RML Hospital) में मिली। एक बेटी 25 साल की थी जिसके पिता उत्तर प्रदेश में किसान हैं। दूसरी बेटी भी सिर्फ 21 वर्ष की थी। 

मालीवाल ने दिल्ली सरकार और नगर निगम पर कसा तंज 

स्वाती मालीवाल ने आगे लिखा कि दोनों परिवार बुरे हाल में हैं और उनकी मांग सिर्फ एक है कि दोषियों को सख्त सजा हो। जिससे किसी और के साथ ऐसा न हो। स्वाति ने अपने पोस्ट में आगे दिल्ली सरकार और नगर निगम पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि बहुत दुख की बात है कि अभी भी दिल्ली सरकार के मंत्री, एमसीडी मेयर, विधायक और पार्षद, कोई भी उनसे मिलने नहीं आया है। यह बस एसी में बैठ के ट्वीट कर रहे हैं। स्वाति ने कहा कि मंत्री और मेयर को इनके पास आकर माफी मांगनी चाहिए, इन्हें बताओ इंसाफ कैसे मिलेगा। स्वाति ने मृतकों के परिजनों को 1 करोड़ का मुआवज़ा देने की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे को संसद में उठाएंगी, मेरा वादा है इन्साफ मिलने तक लड़ाई लड़ूंगी।

स्वाति मालीवाल ने कोचिंग सेंटर का भी किया दौरा

इससे पहले पहले स्वाति मालीवाल घटना स्थल का भी दौरा किया था। यहां वह यूपीएससी की तैयारी कर रहे प्रदर्शनरत छात्रों से मिलीं। स्वाति मालीवाल ने कहा कि मैं सबसे पहले यह कहना चाहती हूं कि यह जो मौतें हैं, यह कहीं से भी प्राकृतिक नहीं हैं। यह मर्डर है। तुरंत एफआईआर दर्ज होनी चाहिए और जितने भी बड़े-बड़े मंत्री हैं इनकी जवाबदेही तय होनी चाहिए।

बेसमेंट में चल रही लाइब्रेरी के खिलाफ की गई थी शिकायत

दूसरी तरफ, एक बड़ा खुलासा हुआ है कि दिल्ली के राजेंद्र नगर स्थित राव कोचिंग के बेसमेंट में चल रही लाइब्रेरी के खिलाफ एक महीने पहले शिकायत की गई थी। लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्र किशोर ने ये चौंकाने वाला खुलासा किया है। छात्र ने बताया कि इंस्टीट्यूट के बेसमेंट में अवैध रूप से लाइब्रेरी चल रही थी। छात्रों की जिंदगी से कोई खिलवाड़ न हो, इसको लेकर एक महीने पहले 26 जून को शिकायत दर्ज कराई गई थी। लेकिन इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई। अगर पहले ही कोई ठोस कदम उठाया गया होता तो आज तीन छात्रों की मौत नहीं होती।

दिल्ली नगर निगम पर घूस लेने का आरोप 

किशोर ने बताया कि उन्होंने लोक शिकायत निदेशक के माध्यम से इंस्टीट्यूट को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी। राजेंद्र नगर में अधिकतर इंस्टीट्यूट में अवैध लाइब्रेरी चल रही है। इन लाइब्रेरी में सुरक्षा को लेकर खास इंतजाम नहीं किए गए हैं। प्रशासन की लापरवाही के कारण ही शनिवार को यहां दुर्घटना हुई है। प्रशासन को पहले ही एक्शन ले लेना चाहिए था। छात्र ने कहा कि इस मामले में सबसे अधिक लापरवाही दिल्ली नगर निगम की है, क्योंकि उसके अधिकारी यहां लोगों से घूस लेते हैं।

ये भी पढ़ें..

Delhi Coaching Centre Flood : कोचिंग सेंटर में पानी भरने से 3 स्टूडेंट की मौत, कोचिंग के मालिक सहित दो गिरफ्तार