UP Board 10th and 12th results: हाईस्कूल की प्राची निगम ने मारी बाजी, तो 12 वीं में भी सीतापुर के शुभम वर्मा ने किया टॉप

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) की तरफ से आज 10वीं और 12वीं की एग्जाम के रिजल्ट घोषित कर दिए गए हैं। हाईस्कूल में सीतापुर की प्राची निगम ने टॉप किया है वहीं इंटरमीडिएट में सीतापुर के शुभम वर्मा ने 12वीं में टॉप किया है।

UP Board 10th and 12th results: हाईस्कूल की प्राची निगम ने मारी बाजी, तो 12 वीं में भी सीतापुर के शुभम वर्मा ने किया टॉप

UP Board 10th and 12th results: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की तरफ से आज 10वीं और 12वीं की एग्जाम के रिजल्ट घोषित कर दिए गए हैं। रिजल्ट को प्रेस कॉन्फेंस के जरिए जारी किया गया। यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा में 82.60% छात्र पास हुए हैं। 12वीं में छात्राओं का पासिंग परसेंट 88.42 है। जबकि 77.78 प्रतिशत छात्रों का हैं। वहीं दसवीं की परीक्षा में 89.55% छात्र पास हुए है। 10वीं में छात्राओं का पासिंग परसेंट 93.34 फीसदी और छात्रों का पासिंग परसेंट 86.64 प्रतिशत रहा है।

हाईस्कूल में इन छात्रों का रहा बोलबाला

यूपी बोर्ड दसवीं में सीतापुर की प्राची निगम (Prachi Nigam) Prachi Nigamने टॉप किया है। प्राची सीतापुर की रहने वाली हैं और उन्होंने 591 अंक हासिल किए हैं। वहीं फेतहपुर की दीपिका सोनकर ने दूसरा स्थान हासिल किया है और उन्होंने 590 नंबर हासिल किये है। साथ ही तीसरे स्थान पर सीतापुर की नव्या सिंह ने तीसरा स्थान हासिल किया हैं और सीतापुर की स्वाती सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। 

इंटरमीडिएट में इन बच्चों ने मारी बाजी 

वहीं यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा में टॉप- 10 में 408 छात्रों ने जगह बनाई है। जिनमें सीतापुर के शुभम वर्मा (Shubham Verma) ने 12वीं में टॉप किया है। शुभम ने 500 में 489 अंक हासिल किए है। जबकि 488 नंबर पाकर 6 छात्रों ने दूसरा स्थान पाया है। दूसरे स्थान पर 6 छात्र बागपत के विष्णु चौधरी, अमरोहा की काजल सिंह, सीतापुर के राज वर्मा, सीतापुर की कशिश मौर्या, सिद्दार्थनगर से चार्ली गुप्ता, देवरिया की सुजाता पांडेय हैं। वहीं तीसरे स्थान पर 487 नंबरों के साथ 5 छात्र तीसरे नंबर पर जगह बनाई हैं।जिनमें शीतल वर्मा, रायबरेली की कशिश यादव, कानपुर नगर के आदित्य कुमार यादव, फतेहपुर की अकांक्षा विषकर्मा, सिद्दार्थनगर की पलक सिंह हैं।