Cooler Tips: घर में इस तरह से चलाये कूलर, एसी को कर देगा फेल

गर्मियों में ठंड का एहसास करने के लिए लोग पंखा, कूलर, एसी का इस्तेमाल करते है। ज्यादातर घरों में पंखा और कूलर होता है क्योंकि ज्यादातर लोग एयर कंडीशनर का खर्च  वहन नहीं कर सकता। लेकिन इसके साथ उमस और चिपचिपाहट की समस्या भी बढ़ जाती है।

Cooler Tips: घर में इस तरह से चलाये कूलर, एसी को कर देगा फेल

Cooler Tips: गर्मियों में ठंड का एहसास करने के लिए लोग पंखा, कूलर, एसी का इस्तेमाल करते है। ज्यादातर घरों में पंखा और कूलर होता है क्योंकि ज्यादातर लोग एयर कंडीशनर का खर्च  वहन नहीं कर सकता। लेकिन इसके साथ उमस और चिपचिपाहट की समस्या भी बढ़ जाती है। अक्सर लोग कूलर से राहत पाने के बजाय असहज महसूस करते है, क्योंकि कमरे मे नमी बढ़ जाती है। इस प्रॉब्लम से जूझते हुए कई लोगों को देखा गया है  तो चलिए आज आपको बतायेंगे कुछ हैक्स और टिप्स कि कैसे कूलर की चिपचिपाहट से कैसे बचे। 

रूम में वेंटिलेशन का ध्यान रखें 

कूलर चलाते समय रूम के वेंटिलेशन का खास ध्यान रखें। कोशिश करें कि रूम की खिड़कीयां और दरवाजें थोड़े खुले रखें, ताकि ताजी हवा की आहट बनी रहें। इससे उमस कम होगी और फ्रेश फील होगा। 

कूलर में ठंड़ा पानी भरें 

कूलर में ठंड़े पानी भरने (fill the cooler with cold water) से रूम में ठंड़क बनी रहती है। आप चाहे तो बर्फ का यूज भी कर सकते है।

कूलर की सफाई करें

कूलर का पंखा और पानी का टैंक दोनों की सफाई (clean fan and water tank) हर हफ्ते करनी चाहिए। कूलर में गंदगी जमा होने से भी हवा की स्पीड कम हो जाती है, जिससे उमस काफी बढ़ जाती है। कूलर को साफ करने से हवा भी सही आयेगी और बदबू भी नहीं आयेगी। 

रूम डेकोर को हल्का रखें

कमरें में मोटे पर्दें या कालीन का यूज न करें। हल्के और सूती रूम डेकोर का यूज करें। इसमें गर्मी कम लगेगी और उमस भी नहीं होगी।

रूम में कूलर को सही दिशा में रखें

कूलर को सही दिशा में रखें, खिड़की के पास रखें जिससे हवा सीधे लगे। और बाहर की ताजी हवा भी आपको लग सकें।

तो अगर अभी तक आप इनमें से कोई भी गलती कर रहे थे तो आगे से इन बातों का ध्यान रखें। ऐसा करने से आपको कूलर में भी ठंड़क का एहसास होगा और आप आसानी से चैन की नींद से सो पायेंगे।