Monsoon Waxing Tips: मानसून में वैक्सिंग करने का कर रहे है प्लान, तो अपनायें ये आसान और यूजफूल टिप्स
ज्यादातर गर्ल्स अब वैक्सिंग करवाती है, लेकिन बारिश के दिनों में वैक्स करवाते टाइम कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है, नहीं तो स्किन से जुड़ी समस्याएं हो सकती है। ऐसे में आज हम आपको बतायेगें की किन टिप्स को फॉलो करने से आप इन दिक्कतों से निजात पा सकते है।
Monsoon Waxing Tips:मानसून का सीजन आने से लोगों को गर्मी से तो राहत मिलती है, लेकिन यह मौसम अपने साथ कुछ बीमारियां और परेशानियां भी लेकर आता है खासकर स्किन से जुड़ी समस्याएं बारिश के दिनों में ज्यादा होती है। ऐसे में इस समय स्किन का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है। वहीं अगर बात इस सीजन में वैक्सिंग की करें, तो कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है, नहीं तो कई समस्याएं हो सकती हैं। दरअसल, शरीर के अनचाहे बालों को हटाने के लिए गर्ल्स ज्यादातर वैक्सिंग का सहारा लेती है। वैक्सिंग से हेयर ग्रोथ कम होती है । ऐसे में ज्यादातर गर्ल्स अब वैक्सिंग करवाती है, लेकिन बारिश के दिनों में वैक्स करवाते टाइम कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है, नहीं तो स्किन से जुड़ी समस्याएं हो सकती है। ऐसे में आज हम आपको बतायेगें की किन टिप्स को फॉलो करने से आप इन दिक्कतों से निजात पा सकते है।
स्किन को रखें ड्राई
बारिश के दिनों में नमी ज्यादा होती है और उमस के कारण पसीना भी बहुत निकलता है। ऐसे में जब आप इन दिनों में वैक्सिंग करवाते हैं, तो स्किन के ओपन पोर्स (open pores)में दाने और घमौरियों की शिकायत हो सकती है। ऐेसे में जब भी वैक्सिंग करवाये तो AC या फैन को जरूर चलाये रखें।
कॉटन के कपड़ो को पहने
वैक्सिंग के बाद स्किन के पोर्स ओपन हो जाते हैं। ऐसे में स्किन को ऑक्सीजन की जरूरत होती है। इसलिए आप वैक्सिंग के बाद सिंथेटिक कपड़ों की जगह कॉटन के कपड़े पहने, ताकि शरीर में पसीना ज्यादा न आये। वहीं कॉटन के कपड़े पसीना सोख लेते हैं।
वॉटर बेस्ड क्रीम लगायें
वैक्सिंग कराने के बाद इस बात का ध्यान रखें कि स्किन को ऐसे ही न छोड़ें। वैक्स के बाद आप स्किन पर वॉटर एंटीसेप्टिक क्रीम जरुर लगाएं और स्किन को साफ करें। वाटर बेस्ड क्रीम (water based cream) से स्किन चिपचिपी भी नहीं होगी।
धूप में न निकले बाहर
वैक्सिंग के तुरंत बाद धूप में जाने से बचना चाहिए। दरअसल, वैक्सिंग के बाद ऊपर की स्किन पील ऑफ हो जाती है, इससे धूप में जाने से स्किन बहुत ही जल्दी जल जाती है और काली पड़ जाती है। ऐसे में वैक्सिंग के बाद धूप में जाने से जरूर बचना चाहिए।
तो अगर आप भी मानसून में वैक्सिंग कराना चाह रहे हैं तो ऊपर दिये गये टिप्स को फॉलो करें और अपनी स्किन को खराब होने से बचाये।