Chhattisgarh Assembly Result: कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में नवनिर्वाचित विधायकों के लिए चार्टर प्लेन बुक किया

कांग्रेस से छत्तिसगढ़  में विधानसभा चुनाव के परिणाम आने से पहले होने वाले हॉर्स ट्रेडिंग से बचने के लिए पूरी तैयारियां कर ली हैं। पार्टी सूत्रों के अनुसार चुनाव का परिणाम आते ही जीते हुए प्रत्याशियों को बेंगलुरु भेजे जाने की तैयारी की जा रही है।

Chhattisgarh Assembly Result: कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में नवनिर्वाचित विधायकों के लिए चार्टर प्लेन बुक किया

Chhattisgarh Assembly Result: कांग्रेस से छत्तिसगढ़ में विधानसभा चुनाव (Assembly elections in Chhattisgarh) के परिणाम आने से पहले होने वाले विधायकों की खरीद-फरोख्त (horse trading) से बचने के लिए पूरी तैयारियां कर ली हैं। पार्टी सूत्रों के अनुसार चुनाव का परिणाम (assembly election result) आते ही जीते हुए प्रत्याशियों को बेंगलुरु भेजे जाने की तैयारी की जा रही है। जिसके लिए कांग्रेस ने 72 सीटों वाला चार्टर प्लेन बुक कर लिया है। कर्नाटक कांग्रेस (Bengaluru Government) के लिए सबसे सुक्षित जगह है। इसी लिए पार्टी अपने जीते हुए विधायकों के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को कर्नाटक भेजने के फैसला किया है।

जीत के बाद विधायकों को सीधे रायपुर आने के निर्देश

पार्टी सूत्रों के अनुसार सभी प्रत्याशियों को सख्त हिदायत दी गई है कि,  "जीत का सर्टिफिकेट मिलते ही उसे लेकर सीधे रायपुर चले आएं।" वहां के एक होटल में नवनिर्वाचित विधायकों को रात रुकने की व्यवस्था की जा रही है। सूत्रो के अनुसार कांग्रेस पार्टी के सरगुजा से बस्तर तक की विधानसभाओं से नवनिर्वाचित विधायकों को आने में काफी समय लगेगा, इसे देखते हुए 4 दिसंबर को जीते हुए सभी विधायकों को चार्टर प्लेन से एक साथ रायपुर से बेंगलुरू भेजा जाएगा।