Monsoon Session of Parliament: संसद के मानसून सत्र का आठवां दिन, 6 नए बिल पेश कर सकती है केंद्र सरकार

आज बुधवार 31 जुलाई को संसद के मानसून सत्र का आठवां दिन है। एक तरफ जहां केंद्र सरकार आज 6 नए बिल पेश कर सकती है। जिसमें 90 साल पुराना एयरक्राफ्ट एक्ट बिल-1934 को बदला जा सकता है। वहीं दूसरी तरफ विपक्ष आज फिर अग्निवीर, NEET विवाद और रेल हादसों पर घेर सकता है।

Monsoon Session of Parliament: संसद के मानसून सत्र का आठवां दिन, 6 नए बिल पेश कर सकती है केंद्र सरकार

Monsoon Session of Parliament: आज बुधवार 31 जुलाई को संसद के मानसून सत्र का आठवां दिन (eighth day of monsoon session) है। एक तरफ जहां केंद्र सरकार आज 6 नए बिल पेश कर सकती है। जिसमें 90 साल पुराना एयरक्राफ्ट एक्ट बिल-1934 (Aircraft Act Bill-1934) को बदला जा सकता है। वहीं दूसरी तरफ विपक्ष आज फिर अग्निवीर, NEET विवाद और रेल हादसों पर घेर सकता है।

राहुल गांधी ने अनुराग ठाकुर पर गाली देने का लगाया आरोप

संसद सत्र के 7 दिन भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर(BJP MP Anurag Thakur), राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) अग्निवीर और जातिगत जनगणना पर भिड़ गए। अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा कि आपके बोलने के लिए पर्ची आती है। उधार की बुद्धि से राजनीति नहीं चलती।

वहीं अनुराग ने आगे कहा - आजकल कुछ लोगों पर जाति जनगणना का भूत सवार है। जिसको जाति का पता नहीं, वो जाति जनगणना कराना चाहते हैं। जिसके बाद  विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। वहीं राहुल गांधी ने अनुराग ठाकुर पर गाली देने का आरोप लगाया। साथ ही अखिलेश भी बोले- कोई किसी की जाति कैसे पूछ सकता है।

बजट पर सांसदों के पूछे गए सवालों का वित्त मंत्री ने दिया जवाब

वहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने बजट पर सांसदों के पूछे गए सवालों का जवाब दिया। निर्मला ने कहा कि वित्त मंत्री के हलवा बांटने की परंपरा UPA सरकार मे शुरू हुई थी। तब किसी ने नहीं पूछा कि बजट बनाने वाले अफसरों में SC-ST, OBC कितने हैं। बता दें कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा में 29 जुलाई को बजट के पहले वित्त मंत्रालय में हलवा सेरेमनी पर सवाल उठाए थे। उस वक्त की फोटो दिखाते हुए पूछा था कि इसमें एक भी आदिवासी, दलित या पिछड़ा अफसर नहीं दिख रहा है। वहीं राहुल ने जब हलवा सेरेमनी का पोस्टर लहराया, तो वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना सिर पकड़ लिया। 20 अफसरों ने बजट तैयार किया है। 

यह भी पढ़ें - Akhilesh Yadav: संसद सत्र के सातवां दिन बरसे अखिलेश यादव, कहा- UP को सिर्फ प्रधानमंत्री मिले, और कुछ नहीं

Rahul Gandhi: राहुल गांधी सामंती सौदागरी के सूरमा बनना चाहते हैं- मुख्तार अब्बास नकवी