BJP-Rahul Gandhi: बीजेपी के संकल्प पत्र पर विपक्ष का हमला, राहुल बोले- महंगाई और बेरोजगारी गायब
आज यानी 14 अप्रैल को बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। इसे लेकर अब विपक्षी दलों के नेता हमलावर हो गए हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी के संकल्प पत्र को लेकर जमकर हमला बोला है।
BJP-Rahul Gandhi: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के लिए प्रचार के दौरान सियासी नेताओं का आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इस दौरान नेता एक दूसरे पर लगातार हमला बोल रहे हैं। आज यानी 14 अप्रैल को बीजेपी (BJP) ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। इसे लेकर अब विपक्षी दलों के नेता हमलावर हो गए हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) ने बीजेपी के संकल्प पत्र (BJP's resolution letter) को लेकर जमकर हमला बोला है। राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी के संकल्प पत्र से दो शब्द गायब हैं- महंगाई और बेरोजगारी। लोगों के जीवन से जुड़े सबसे अहम मुद्दों पर बीजेपी चर्चा तक नहीं करना चाहती है। युवा इस बार मोदी के झांसे में नहीं आने वाले हैं। वे कांग्रेस का हाथ मजबूत कर देश में रोजगार क्रांति लाएंगे।
पीएम मोदी ने 10 साल में कोई काम नहीं किया- खड़गे
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress National President Mallikarjun Kharge) ने कहा कि पीएम मोदी ने अपने कार्यकाल में कोई काम नहीं किया। देश के युवा नौकरी के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं तो बढ़ती महंगाई के चलते खाने-पीने की चीज़ों के दाम आसमान पर पहुंच गए हैं। खड़गे ने आगे कहा कि पीएम मोदी ने पिछले 10 सालों में सिर्फ बेरोजगारी और महंगाई बढ़ाई है।
मोदी जी आजकल बहकी-बहकी बातें कर रहे हैं- प्रियंका
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Congress General Secretary Priyanka Gandhi) ने आज राजस्थान के जालोर में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला। प्रियंका ने कहा कि मोदी जी आजकल बहकी-बहकी बातें कर रहे हैं। वो कभी वीरता दिखाते हैं, तो कभी गटर से गैस बनाते हैं, वो कभी बादल में मिसाइल छोड़ते हैं, तो कभी हवा में उड़ते हैं। उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि उन्हें करना क्या है। वे असल में देश की जनता से कटना चाहते हैं। महंगाई और आम आदमी की समस्या पर बात नहीं कर रहे हैं।
बीजेपी का मैनिफेस्टो नहीं माफीनामा है- पवन खेड़ा
वहीं बीजेपी के घोषणा पत्र पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा (Congress leader Pawan Kheda) ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसे माफीनामा बताया है। दिल्ली में प्रेस कॉन्फेंस के दौरान उन्होंने यमराज और चित्रगुप्त की कहानी सुनाई। उन्होंने कहा कि यमराज ने एक मशीन बनाई थी, जिसमें झूठ बोलने पर घंटी बजने लगती थी। आज सुबह से वह घंटी लगातार बज रही है। हैरानी में यमराज ने चित्रगुप्त से पूछा कि ये घंटी क्यों बज रही है? चित्रगुप्त ने कहा कि महाराज, आज मोदी जी का संकल्प पत्र जारी हुआ है।
प्रधानमंत्री मोदी चुप्पी साधे हुए हैं- पवन खेड़ा
पवन खेड़ा ने कहा कि, बीजेपी ने 2014 में वादा किया था कि हम लोग काला धन देश में वापस लाएंगे, लेकिन ये लोग इलेक्टोरल बॉन्ड स्कीम ले आए, जिसमें भ्रष्टाचार हुआ। बीजेपी ने कहा था कि नार्थ ईस्ट में कानून व्यवस्था मजबूत करेंगे, लेकिन आज मणिपुर में हिंसा जारी है। इस पर प्रधानमंत्री मोदी चुप्पी साधे हुए हैं।
बीजेपी के घोषणापत्र पर तेजस्वी का निशाना
वहीं, बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (Former Deputy Chief Minister of Bihar and RJD leader Tejashwi Yadav) ने बीजेपी के घोषणा पत्र पर निशाना साधा है। जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने कहा कि, बीजेपी के घोषणापत्र (BJP manifesto) में नौकरी के बारे में कुछ नहीं है, रोजगार के बारे में नहीं है, गरीबी कैसे कम करेंगे उसके बारे में नहीं है। तेजस्वी ने आगे कहा कि हमें लगा था कि पीएम मोदी बिहार को कुछ देंगे लेकिन कुछ भी नहीं दिया, इस देश में 80 प्रतिशत किसान हैं, लेकिन पीएम मोदी ने उन किसान भाइयों के लिए भी कुछ नहीं किया।