HPSC HCS Prelims 2023: हरियाणा लोक सेवा आयोग ने निकाली DSP, तहसीलदार समेत 121 पदों पर भर्ती, आवेदन 1 दिसंबर से

हरियाणा पब्लिक सर्विस कमिशन ने डीएसपी और तहसीलदार समेत कुल 121 पदों पर भर्ती के लिए 1 दिसंबर, शुक्रवार से आवेदन की प्रक्रिया शुरु करने का ऐलान कर दिया है। 

HPSC HCS Prelims 2023: हरियाणा लोक सेवा आयोग ने निकाली DSP, तहसीलदार समेत 121 पदों पर भर्ती,  आवेदन 1 दिसंबर से

HPSC HCS Prelims 2023: हरियाणा सिविल सेवा परीक्षा (Haryana Civil Services Exam) की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। हरियाणा पब्लिक सर्विस कमिशन ने डीएसपी और तहसीलदार समेत कुल 121 पदों पर भर्ती के लिए 1 दिसंबर, शुक्रवार से आवेदन की प्रक्रिया शुरु करने का ऐलान कर दिया है। 

हरियाणा लोक सेवा आयोग ने हरियाणा सिविल सर्विसेस यानि एग्जीक्यूटिव ब्रांच और एलॉयड सर्विसेस 2023 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरु करेगा।  आयोग द्वारा 17 नवंबर को राज्य सिविल सेवा परीक्षा (HPSC HCS Prelims 2023) के लिए अधिसूचना जारी की गई थी।  बता दें कि आवेदन प्रक्रिया 1 दिसंबर से शुरू होकर 21 दिसंबर तक चलेगी। इस आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को इसी अवधि के दौरान निर्धारित परीक्षा शुल्क 1000 रुपये भी जमा करना होगा। 

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

बता दें कि हरियाणा सिविल सेवा परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले HPSC की ऑफिसियल वेबसाइट hpsc.gov.in जाना होगा। फिर एक्टिव किए जाने वाले लिंक के जरिये सम्बन्धित पेज पर जाकर ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा और फिर अपनी रजिस्टर्ड डिटेल से लॉग-इन करके अपने अप्लीकेशन को एग्जाम फीस भरने के बाद सबमिट करना होगा। 

आवेदन के लिए योग्यता

हरियाणा पब्लिक सर्विस एग्जाम 2023 में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक होना जरुरी है। उम्मीदवारों की उम्र 1 जनवरी 2023 को 18 साल से कम और 42 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में हरियाणा राज्य के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी। अन्य राज्यों के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अनारक्षित वर्ग में अप्लाई करना होगा।

कुल 121 पदों पर होगी भर्ती

इस बार हरियाणा पब्लिक सर्विस कमिशन ने राज्य सिविल सेवा परीक्षा का आयोजन कुल 121 पदों के लिए किए जाने का ऐलान किया है। आयोग की अधिसूचना के मुताबिक इसमें डिप्टी सुप्रींटेंडेंट ऑफ पुलिस (DSP), नायब तहसीलदार, एक्साइज एण्ड टैक्सेशन ऑफिसर, ट्रैफिक मैनेजर, ब्लॉक डेवेलपमेंट एण्ड पंचायत ऑफिसर समेत अन्य पदों की घोषित रिक्तियां शामिल हैं।