CM Yogi: आज से वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर सीएम योगी, कानून व्यवस्था की करेंगे समीक्षा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज से वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर हैं। वे वाराणसी में कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे और जिले में कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे।

CM Yogi: आज से वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर सीएम योगी, कानून व्यवस्था की करेंगे समीक्षा

CM Yogi: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) आज से वाराणसी (Varanasi) के दो दिवसीय दौरे पर हैं। वे वाराणसी में कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे और जिले में कानून व्यवस्था (Law and order) की समीक्षा करेंगे। सीएम योगी (CM Yogi) काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Temple) में बाबा का विशेष श्रृंगार और अभिषेक करेंगे, साथ ही काल भैरव (Kaal Bhairav) की आरती भी उतारेंगे।

विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की करेंगे समीक्षा 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के दौरे को लेकर जिला प्रशासन मुस्तैद है। पुलिस कमिश्नर ने जिलाधिकारी के साथ बैठक कर उनके आगमन की सारी तैयारियों का खाका तैयार किया। सीएम योगी आज दोपहर 3 बजे हेलिकॉप्टर से वाराणसी पहुंचेंगे। उनका हेलिकॉप्टर पुलिस लाइन में बने हेलिपैड पर उतरेगा। जहां से सीएम योगी का काफिला सर्किट हाउस जाएगा। इसके बाद सीएम योगी बीजेपी के विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, मेयर और पार्टी के जिला और क्षेत्रीय पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे। सीएम योगी (CM Yogi) मंडल के विकास कार्यों और कानून व्यवस्था (Law and order) की समीक्षा करेंगे। इस दौरान वे जनप्रतिनिधियों से बातचीत और बैठक भी करेंगे।

सरकार की आगामी योजनाओं पर भी होगी चर्चा

वाराणसी दौरे को लेकर सीएम योगी के सारे कार्यक्रम तय हैं। वे आज शाम विधायक जनप्रतिनिधियों के साथ विकास की योजनाओं और सरकार की आगामी योजनाओं पर चर्चा करेंगे। इसके बाद सीएम योगी पुलिस, प्रशासनिक, विकास विभाग, नगर निगम, पीडब्ल्यूडी समेत सभी विभागों की समीक्षा बैठक करेंगे।

सीएम काल भैरव-काशी विश्वनाथ मंदिर में करेंगे दर्शन

बैठक के बाद शाम 7 बजे सीएम योगी कालभैरव मंदिर (Kalbhairav ​​Temple) जाएंगे, इसके बाद वे काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Temple) में दर्शन करेंगे। सीएम योगी दोनों मंदिरों में पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद सीएम योगी श्री लक्ष्मीनारायण मारवाड़ी अस्पताल (Shri Lakshminarayan Marwari Hospital) में डायलिसिस की मशीनों का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद सीएम योगी अस्पताल के डॉक्टरों और ट्रस्टी से भी मुलाकात करेंगे। इसके बाद सीएम योगी का काफिला वापस सर्किट हाउस रवाना होगा।

रविवार को अयोध्या जाएंगे सीएम योगी

जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी कुछ प्रोजेक्ट का निरीक्षण भी करेंगे। वे सिगरा स्टेडियम (Sigra Stadium) और रोपवे का निरीक्षण भी कर सकते हैं। सीएम योगी रविवार सुबह पुलिस लाइन से अयोध्या (Ayodhya) के लिए रवाना हो जाएंगे।