Vinesh Phogat India Arrival Live Updates : विनेश फोगाट दिल्ली पंहुची, बजरंग और साक्षी स्वागत करने पंहुचे
पेरिस ओलंपिक में कुश्ती के फाइनल मुकाबले से पहले डिस्क्वालिफाई हुईं विनेश फोगाट की वतन वापसी हो गई है। वो दिल्ली एयरपोर्ट से करीब 11 बजे बाहर आईं। इस दौरान उनका एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया
Vinesh Phogat India Arrival Live Updates :पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) में कुश्ती के फाइनल मुकाबले से पहले डिस्क्वालिफाई हुईं विनेश फोगाट (Olympian Vinesh Phogat) की वतन वापसी हो गई है। वो दिल्ली एयरपोर्ट से करीब 11 बजे बाहर आईं। इस दौरान उनका एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया, ओलंपिक मेडल विजेता रह चुके बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) और साक्षी मलिक भी पहुंचे हैं। विनेश का एयरपोर्ट पर नाच-गाने के साथ स्वागत हुआ। वे अपनी साथी रेसलर साक्षी मलिक के गले लगकर रोने लगीं।
दिल्ली एयरपोर्ट से विनेश के पैतृक गांव बलाली (चरखी दादरी जिला) तक करीब 125 किलोमीटर के रास्ते में उनका जगह-जगह स्वागत होगा। गांव के खेल स्टेडियम में भव्य कार्यक्रम रखा गया है। हालांकि, एक दिन पहले ही आचार संहिता लग जाने के कारण राज्य सरकार इन कार्यक्रमों में शामिल नहीं हो रही है। सीएम नायब सैनी ने कुछ दिन पहले विनेश को 4 करोड़ रुपए और सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया था।
100 ग्राम अधिक वजन की वजह से हुई अयोग्य
उन्हें पेरिस ओलंपिक में मुश्किल हालात का सामना करना पड़ा था, जब उन्हें आधिकारिक वजन के दौरान 100 ग्राम अधिक वजन पाए जाने के बाद 50 किलोग्राम स्वर्ण पदक मैच से अयोग्य घोषित कर दिया गया था। विनेश ने ओलंपिक पोडियम पर न पहुंचने पर गहरा दुख व्यक्त किया था, अपनी व्यक्तिगत निराशा को भारत में महिलाओं के अधिकारों के लिए व्यापक संघर्ष से जोड़ा था, जिसे उन्होंने पूर्व कुश्ती महासंघ प्रमुख के खिलाफ अपने विरोध प्रदर्शन में समर्थन दिया था।
गांव में भव्य स्वागत की है तैयारी
विनेश के वापस आने से पूर्व उनके भाई हरिंदर सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि, "कुश्ती और इस खेल को पसंद करने वाले सभी लोग एयरपोर्ट पर विनेश का स्वागत करने आ पहुंचे हैं. हर क्षेत्र से लोग विनेश का जोरदार स्वागत करने के लिए आ रहे हैं. गांव में विनेश के भव्य स्वागत की तैयारी चल रही है."