Kannauj rape case: कन्नौज रेप केस में नवाब सिंह के भाई नीलू ने कोर्ट में किया सरेंडर

कन्नौज के बहुचर्चित और हाइप्रोफ़ाइल नवाब सिंह यादव केस में मंगलवार को एक नया मोड़ आ गया है। नवाब के भाई नीलू ने पुल‍िस को चकमा देते हुए आज विशेष पॉस्को कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। नीलू ने पुलिस की 12 टीमों को चकमा देते हुए कोर्ट में सरेंडर किया।

Kannauj rape case: कन्नौज रेप केस में नवाब सिंह के भाई नीलू ने कोर्ट में किया सरेंडर

Kannauj rape case: कन्नौज के बहुचर्चित और हाइप्रोफ़ाइल नवाब सिंह यादव केस (Nawab Singh Yadav case) में मंगलवार को एक नया मोड़ आ गया है। नवाब के भाई नीलू ने पुल‍िस को चकमा देते हुए आज विशेष पॉस्को कोर्ट (Special Posco Court) में आत्मसमर्पण कर दिया। नीलू ने पुलिस की 12 टीमों को चकमा देते हुए कोर्ट में सरेंडर किया। नीलू के वकील का दावा है कि पुलिस ने उसे झूठे मामले में फंसाया है।

कन्नौज केस में बुआ और नीलू भी आरोपी

दूसरी तरफ, पुलिस अधीक्षक का कहना है कि इस मामले में जल्द से जल्द चार्जशीट दाखिल कर फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से दोषियों को सजा दिलाने की कोशिश की जाएगी। कन्नौज पुलिस के मुताबिक, नाबालिग से दुष्कर्म मामले में जब नवाब सिंह यादव (Nawab Singh Yadav) आरोपी बना, तो नीलू ने प्रलोभन देकर पीड़िता और उसकी बुआ से बयान बदलवाया। उस पर आरोप है कि इस काम के लिए उसने चार लाख रुपये पीड़‍िता की बुआ के खाते में ट्रांसफर कराए। 12 अगस्त को उसने पीड़िता को कोर्ट में बयान देने से रोकने की पूरी कोश‍िश की और वह कामयाब भी रहा। लेकिन, 13 अगस्त को नाबालिग के माता-पिता के आने के बाद सारा खेल बिगड़ गया और इस मामले में बुआ और नीलू भी आरोपी बन गए।

नीलू को तलाश रहीं थीं पुलिस की 12 टीमें 

पीड़िता की बुआ नवाब सिंह यादव (Nawab Singh Yadav) के साथ सह आरोपी बनाई गई है। दूसरी तरफ नीलू के खिलाफ साक्ष्यों से छेड़छाड़, प्रलोभन देकर बयान बदलवाने और सरकारी काम में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज किया गया है। केस दर्ज होने के बाद से नीलू फरार चल रहा था। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम रखा गया था। पुलिस की 12 टीमें उसकी तलाश कर रही थी, लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली।

पुलिस के दबाव के कारण नीलू ने किया सरेंडर

इस बीच मंगलवार को नीलू ने कोर्ट में समर्पण कर दिया। नीलू के वकील राकेश तिवारी का कहना है कि पुलिस ने उसे झूठा फंसाया है। इसके साथ ही उन्होंने पुलिस से घोषित इनाम की रकम की भी मांग की है। वहीं, नीलू के आत्मसमर्पण को कन्नौज एसपी अमित कुमार आनंद (Kannauj SP Amit Kumar Anand) ने पुलिस की जीत बताई है। उनका कहना है कि पुलिस के बढ़ते दबाव के कारण ही नीलू ने सरेंडर किया है। वह जल्द ही चार्जशीट दाखिल कर मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट (fast track court) में ले जाने और आरोपियों को जल्‍द सजा दिलाने के लिये पैरवी बढ़ाएंगे।