Bomb threat to Tirupati hotels: आज फिर तिरुपति के 2 होटलों को बम की धमकी, जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला

स्कूल और विमानों के बाद अब होटलों को बम की धमकी दी जा रही है। आज फिर 2 होटलों को बम की धमकी दी गई है। आंध्र प्रदेश के तिरुपति में 2 होटलों को शनिवार सुबह धमकी का मेल भेजा गया है। बम की धमकी के बाद तिरुपति के राज पार्क होटल और पाई वायसरॉय होटल को तुरंत खाली कराया गया।

Bomb threat to Tirupati hotels: आज फिर तिरुपति के 2 होटलों को बम की धमकी, जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला

Bomb threat to Tirupati hotels: स्कूल और विमानों के बाद अब होटलों को बम की धमकी दी जा रही है। आज फिर 2 होटलों को बम की धमकी दी गई है। आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के तिरुपति में 2 होटलों को शनिवार सुबह धमकी का मेल भेजा गया है। बम की धमकी के बाद तिरुपति के राज पार्क होटल (Raj Park Hotel) और पाई वायसरॉय होटल (Pai Viceroy Hotel) को तुरंत खाली कराया गया। हालांकि, होटलों की जांच के बाद बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की टीम को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि ईमेल फर्जी था।

होटल की पाइपलाइन में बम होने की बात कही 

जानकारी के मुताबिक, धमकी भरे मेल में लिखा था कि आईईडी बम सीएम चंद्रबाबू नायडू (CM Chandrababu Naidu) की कार से जुड़ा है। अफजल गुरु फिर जिंदा होगा। इसके अलावा मेल में तमिलनाडु के डीजीपी, उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन (Deputy Chief Minister Udhayanidhi Stalin) की पत्नी और आईएसआई (ISI) का जिक्र है। इसके अलावा मेल में ये भी लिखा था कि होटल की पाइपलाइन में सल्फर से बना आईईडी बम (IED bomb) रखा गया है। होटल को सुबह 10:35 बजे तक खाली करें। बम को डिएक्टिवेट करने का कोड 4566 है। यह सिस्टम गैलिलियो नाम के एक ऐप से चलता है।

ईमेल में पिंक लिफाफे का जिक्र

ड्रग मामले में डीएमके के जाफर सादिक की गिरफ्तारी केस को लेकर तमिलनाडु डीजीपी शंकर जीवाल (Tamil Nadu DGP Shankar Jiwal) ने किरुथिगा उदयनिधि चेट्टियार से ध्यान हटाने के लिए बम प्लांट किए हैं। डीजीपी ने आईएसआई के साथ मिलकर यह काम किया है। होटल कैंपस को जल्दी खाली करें और आईईडी बम को डिफ्यूज करने के लिए बॉम्ब स्क्वॉड को बुलाएं। डीएमके अरिवालयम के पीवी कल्याणसुंदरम से संपर्क करें। उन्हें हमने एक पिंक लिफाफा भेजा है। उसमें कुछ वीडियो है, जिसमें हमारी स्टोरी और मामले में डीएमके परिवार के जुड़े होने की बात है।

25 अक्टूबर को 3 होटलों को मिली थी धमकी 

बता दें कि बीते दिन शुक्रवार (25 अक्टूबर) को भी 3 होटलों को बम की धमकी मिली थी। ये तीनों होटल भी तिरुपति के थे। 3 होटलों को बम की धमकी वाले ईमेल 25 अक्टूबर को भी मिले थे। लीलामहल, कपिलतीर्थम और अलीपिरी के पास के 3 होटलों को भी ड्रग माफिया जाफर सादिक से संबंधित मेल भेजा गया था। धमकी भरा मेल मिलने के बाद सभी होटलों को तुरंत खाली करवाकर जांच की गई थी, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

पिछले 12 दिन में 280 विमानों को मिली बम की धमकी 

वहीं पछले 12 दिनों में 280 से ज्यादा भारतीय विमानों को बम की धमकी मिल चुकी है। ज्यादातर धमकियां सोशल मीडिया के जरिए दी गईं हैं। वहीं सभी धमकियां फर्जी निकली हैं, लेकिन विमानों की जांच और इमरजेंसी लैंडिंग कराने में 650 करोड़ से ज्यादा नुकसान हो चुका है।