Border Gavaskar Test Series: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम घोषित, 3 नए चेहरों को मिला मौका
बॉर्डर गावस्कर सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार को भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। टीम इंडिया अगले महीने नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी। जहां टीम इंडिया पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज खेलेगी। रोहित शर्मा ही टीम की कप्तानी करेंगे।
Border Gavaskar Test Series: बॉर्डर गावस्कर सीरीज (Border Gavaskar Test Series) के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार को भारतीय टीम (Indian team) का ऐलान कर दिया गया है। टीम इंडिया अगले महीने नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी। जहां टीम इंडिया पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज (Border Gavaskar Series) खेलेगी। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ही टीम की कप्तानी करेंगे। जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को उपकप्तान बनाया गया है। भारतीय टीम (Indian team) में 3 नए चेहरों को भी मौका दिया गया है।
मोहम्मद शमी अभी भी पूरी तरह से फिट नहीं
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारत ने 18 खिलाड़ियों की टीम में अभिमन्यु ईश्वरन, हर्षित राणा और नितिश कुमार रेड्डी को शामिल किया है। युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को पहली बार भारतीय टीम में शामिल किया गया है। नीतीश कुमार रेड्डी को ऑलराउंडर के रूप में चुना गया है। सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को कप्तान रोहित शर्मा के कवर के तौर पर चुना गया है। कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को कमर में दिक्कत के कारण टीम में शामिल नहीं किया गया है। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (fast bowler mohammad shami) को पूरी तरह से फिट नहीं होने कारण टीम में जगह नहीं मिली है। वहीं पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के बाद से ही मैदान से दूर चल रहे हैं। वहीं अक्षर पटेल को बाहर कर दिया गया है। वाशिंगटन सुंदर (washington beautiful) की टीम में शामिल हैं।
22 तारीख से खेला जाएगा पहला मैच
बॉर्डर-गावस्कर सीरीज (Border-Gavaskar Series) का पहला मैच अगले महीने नवंबर की 22 तारीख से खेला जाएगा। पांच मैचों की ये सीरीज ऑस्ट्रेलिया में खेली जाएगी और पहला मुकाबला पर्थ में होगा। सीरीज का दूसरा मैच 6 दिसंबर से एडिलेड (adelaide) में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट मैच डे-नाईट टेस्ट होगा। तीसरे टेस्ट 14 दिसंबर से ब्रिसबेन (brisbane)में और फिर चौथा टेस्ट मेलबर्न में 26 दिसंबर से खेला जाएगा। सीरीज का 5वां और अंतिम टेस्ट मैच 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा।
3 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज खेलेगी भारतीय टीम
बता दें कि टीम इंडिया करीब 3 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज खेलने जा रही है। वहीं टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2014 के बाद से कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं हारी है। इस दौरान टीम ने विराट कोहली की कप्तानी में 2 सीरीज अपने नाम कीं।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है-: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), सरफराज खान, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, हर्षित राणा, नितिश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर। रिजर्व: मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद।
8 नवंबर को साउथ अफ्रीका में खेला जाएगा पहला टी-20 मैच
वहीं, भारत की टी-20 टीम साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ अगले महीने 4 मैचों की टी-20 सीरीज खेलने जा रही। साउथ अफ्रीका (South Africa) दौरे पर टीम इंडिया का पहला टी-20 मैच 8 नवंबर को डरबन में खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका दौरे के लिए मयंक यादव और शिवम दुबे (Shivam Dubey) को चोट के कारण टीम में शामिल नहीं किया गया है। वहीं रियान पराग (Riyan Parag) भी इंजरी के चलते सेलेक्शन के समय मौजूद नहीं थे।