Arvind Kejriwal Arrest : सुप्रीम कोर्ट ने ED से किया सवाल, 'चुनाव से पहले ही केजरीवाल को क्यों कियागिरफ्तार?'

: दिल्ली शराब नीति केस में गिरफ्तारी और रिमांड के खिलाफ अरविंद केजरीवाल की याचिका पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।सुनवाई के दौरान कोर्ट ने ईडी से अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर सवाल किया।

Arvind Kejriwal Arrest : सुप्रीम कोर्ट ने ED से किया सवाल, 'चुनाव से पहले ही केजरीवाल को क्यों कियागिरफ्तार?'

Arvind Kejriwal Arrest : दिल्ली शराब नीति केस में गिरफ्तारी और रिमांड के खिलाफ अरविंद केजरीवाल की याचिका पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।सुनवाई के दौरान कोर्ट ने ईडी से अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर सवाल किया। न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता की पीठ ने सुनवाई के दौरान ईडी से जवाब मांगा है कि केजरीवाल को चुनाव से पहले क्यों गिरफ्तार किया गया ? । साथ ही कोर्ट ने कहा कि 'जीवन और स्वतंत्रता बेहद महत्वपूर्ण हैं। आप इससे इनकार नहीं कर सकते।' पीठ ने राजू से कई अन्य सवाल पूछे। कोर्ट ने 5 सवालों के जवाब के साथ 3 मई को सुनवाई की तारीख रखी।

कोर्ट ने ED से पूंछे 5 सवाल

अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जीवन और स्वतंत्रता बेहद महत्वपूर्ण हैं। आप इससे इनकार नहीं कर सकते हैं। बता दें कि इस मामले में कोर्ट ने सोमवार को भी सुनवाई की थी। जहां पर कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल के वकील से पूछा था कि वो जमानत के लिए ट्रायल कोर्ट क्यों नहीं गए। जिसके जवाब में केजरीवाल के वकील मनु सिंघनी ने कहा कि इसके लिए कई कारण थे और उन कारणों में यह कारण भी है कि केजरीवाल की गिरफ्तारी अवैध है और यह पीएमएलए एक्ट की धारा-19 का उल्लंघन है।

संजय सिंह को ED ने 4 अक्टूबर किया था गिरफ्तरा

केजरीवाल से पहले शराब नीति केस में AAP नेता मनीष सिसोदिया और संजय सिंह की भी गिरफ्तारी हुई थी। सिसोदिया 26 फरवरी 2023 से जेल में बंद हैं। संजय सिंह को ED ने 4 अक्टूबर 2023 को गिरफ्तार किया था।  2 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी थी। तिहाड़ में 6 महीने रहने के बाद 3 अप्रैल को वो बाहर आए थे।

ये भी पढ़ें..

Punjab CM Mann to meet Kejriwal : जेल में केजरीवाल से मिलने पहुंचे भगवंत मान, कहा- उनका स्वास्थ्य ठीक है

Arvind Kejriwal news: सुनीता केजरीवाल व आतिशी ने तिहाड़ में सीएम अरविंद केजरीवाल से की मुलाकात

Arvind Kejriwal: सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल की हिरासत पर की सुनवाई, पूछा- जमानत के लिए याचिका क्यों नहीं की दाखिल?