Interim Budget Update 2024: अंतरिम बजट में नहीं लिया कोई बड़ा फैसला, PM ने बजट को बताया मजबूत भविष्य की गांरंटी

इस बजट में सरकार ने किसी तरह की नई घोषणाएं करने से परहेज किया। अंतरिम बजट में सरकार का फोकस 4 सेक्‍टर्स पर रहा। इसमें गरीब, महिलाएं, युवा और किसान शामिल।

Interim Budget Update 2024: अंतरिम बजट में नहीं लिया कोई बड़ा फैसला, PM ने बजट को बताया मजबूत भविष्य की गांरंटी

Interim Budget Update 2024 : 58 मिनट के भाषण के साथ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी 2.0 का छठा और आखिरी बजट पेश किया। कल 1 फरवरी से शुरु बजट सत्र के आज दूसरे दिन वित्त मंत्री ने संसद में सरकार का अंतरिम बजट पेश किया। हालांकि इस बजट में सरकार ने किसी तरह की घोषणाएं करने से परहेज किया। वहीं दूसरी ओर देखा जाए तो अंतरिम बजट में सरकार का फोकस 4 सेक्‍टर्स पर रहा। इसमें गरीब, महिलाएं, युवा और किसान शामिल।

टैक्स स्लैब में नहीं कोई बदलाव

अंतरिम बजट में सरकार ने आम आदमी को कोई राहत न देते हुए इस बार टैक्स स्लैब में कोई भी बदलाव नहीं किया है। इसी के साथ निर्मला सीतारमण ने कहा कि बीते 10 साल में आईटी रिटर्न भरने वालों की संख्या में 2.5 गुना वृद्धि हुई है। 

ये भी पढ़ें- Interim Budget 2024 : आर्थिक मजबूती से वित्त मंत्री के लिए विकास की राह आसान

देश के निर्माण का बजट 

वहीं बजट पेश होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे देश के निर्माण का बजट बताया। पीएम ने कहा कि मैं निर्मला जी और उनकी टीम को बहुत बधाई देता हूं। ये बजट भारत की यंग एस्पिरेशन का प्रतिबिंब है।' ये बजट विकसित भारत के युवा, गरीब, महिला और किसान पर आधारित है। इसमें 2047 के भारत की नींव को मजबूत करने की गारंटी है। 

3 रेल कॉरिडोर बनाए जाएंगे

बजट में कहा गया है कि 40 हजार सामान्य रेलवे कोच को वंदे भारत कोच के तौर पर तैयार किया जाएगा। इसी के साथ 3 नए रेल कॉरिडोर बनाने की भी बात कही गई है। रेलवे को और आगे बढ़ाने और कॉरिडोर को विकसित करने के लिए जल्द ही काम शुरू होगा। 

11.1% खर्च का प्रावधान

रक्षा खर्च में 11.1% की बढ़ोतरी की गई है जिसके बाद अब रक्षा खर्च कुल GDP का 3.4% होगा। वहीं दूसरी ओर इन्फ्रास्ट्रक्चर में विकास के लिए सरकार ने 11.1% ज्यादा खर्च का प्रावधान किया है।

सर्वाइकल कैंसर को खत्म करने पर जोर

सरकार ने सर्वाइकल कैंसर से निपटने के लिए भी प्लॉन तैयार किया है। इसके तहत सरकार सर्वाइकल कैंसर के वैक्सीनेशन पर ध्यान देगी। इस योजना के तहत सरकार 9-14 साल की लड़कियों के टीकाकरण पर विशेष ध्यान देगी।

2 करोड़ नए घर बनाए जाएंगे

वित्त मंत्री ने मिडिल क्लास के लिए भी आवास योजना लाने की बात कही। सीतारमण ने कहा कि पीएम आवास के तहत अब तक 3 करोड़ घर बनाए गए हैं। वहीं आने वाले अगले 5 साल में 2 करोड़ नए घर बनाए जाएंगे।