Mukhtar Ansari Death : मुख्तार अंसारी की मौत की न्यायिक जांच के आदेश, बेटे ने एम्स के डॉक्टरों से पोस्टमॉर्टम की मांग की

गुरुवार रात यूपी के बांदा मेडिकल कॉलेज में हार्ट अटैक से माफिया मुख्तार अंसारी की मौत हो गई है। मुख्तार की मौत पर परिवार सहित तमाम विपक्षी दल भी सवाल उठा रहे हैं, जिसके बाद इस मामले की न्यायिक जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

Mukhtar Ansari Death : मुख्तार अंसारी की मौत की न्यायिक जांच के आदेश, बेटे ने एम्स के डॉक्टरों से पोस्टमॉर्टम की मांग की

Mukhtar Ansari Death :  गुरुवार रात यूपी के बांदा मेडिकल कॉलेज में हार्ट अटैक से माफिया मुख्तार अंसारी की मौत हो गई है। मुख्तार की मौत पर परिवार सहित तमाम विपक्षी दल भी सवाल उठा रहे हैं, जिसके बाद इस मामले की न्यायिक जांच के आदेश दे दिए गए हैं। बांदा कोर्ट के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट भगवान दास गुप्ता ने मुख्तार अंसारी की मौत की न्यायिक जांच के आदेश दिए है। इस मामले की जांच के लिए अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गरिमा सिंह को जिम्मेदारी दी गई है। प्रशासन को मुख्तार अंसारी के इलाज से लेकर तमाम जानकारियां तीन दिन में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।

मुख्तार अंसारी के भाई और बेटे ने इस मौत को लेकर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं। परिजनों ने जेल प्रशासन पर उन्हें धीमा जहर दिए जाने का आरोप लगाया है। परिवार के साथ-साथ कई विपक्षी नेताओं जिनमें समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती, स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी मुख़्तार की मौत पर सवाल उठाए थे और इसकी जांच की मांग की थी।

दिल्ली एम्स के डॉक्टरों से पोस्टमॉर्टम की मांग

वहीं दूसरी तरफ मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी ने बांदा के डीएम को पत्र लिखकर मुख्तार का पोस्टमॉर्टम दिल्ली एम्स के डॉक्टरों से मांग की है । अपने पत्र में अंसारी ने लिखा है कि उनके परिवार को बांदा की चिकित्सा व्यवस्था पर भरोसा नहीं है।

ये भी पढ़ें...

Mukhtar Ansari News : माफिया मुख्तार अंसारी की बांदा जेल में दिल का दौरा पड़ने से मौत

Mukhtar Ansari Death LIVE : मुख्तार अंसारी का पोरस्टमार्टम शुरू, शव को मुख्तार के पैतृक गांव भेजा जाएगा

Mukhtar Ansari Death : मुख्तार के शव को गाजीपुर ले जाने की तैयारी, जिले में भारी फोर्स तैनात