Phonepe indus app store: फोन पे ने लॉन्च किया इंडिया का देसी प्ले स्टोर, जानिए क्या है खास बातें

Phonepe indus app store: अगर आप एंड्रॉईड स्मार्टफोन यूजर हैं, तो एंड्रॉईड प्ले-स्टोर से वाकिफ होंगे ही। ये वो प्लेटफॉर्म है जो आपको ऐप डाउनलोड करने की सहूलियत एंड्रॉईड ओपरेटिंग सिस्टम पर देता है। आप इस बात से भी आप वाकिफ होंगे ही कि गूगल मनमाने तरीके से ऐप डेवलपर्स से चार्ज वसूल रहा है।

Phonepe indus app store:  फोन पे ने लॉन्च किया इंडिया का देसी प्ले स्टोर, जानिए क्या है खास बातें

Phonepe indus app store: अगर आप एंड्रॉईड स्मार्टफोन यूजर हैं, तो एंड्रॉईड प्ले-स्टोर से वाकिफ होंगे ही। ये वो प्लेटफॉर्म है जो आपको ऐप डाउनलोड करने की सहूलियत एंड्रॉईड ओपरेटिंग सिस्टम पर देता है। आप इस बात से भी आप वाकिफ होंगे ही कि गूगल मनमाने तरीके से ऐप डेवलपर्स से चार्ज वसूल रहा है। जिससे कई लोगों को शिकायत भी रही है। खैर अब मार्केट में ऐप स्टोर का बाजार गर्म होता जा रहा है, जी हां हाल ही में PhonePe के Indus ऐप की भी एंट्री होने जा रही है। Indus ऐप स्टोर को जल्द भारत में लॉन्च किया जा सकता है। जो भारतीयों के लिए लोकलाइज्ड सर्विस ऑफर करेगा।  

हाल ही में PhonePe ने नई दिल्ली में हुए एक इवेंट में इंडस ऐपस्टोर के लॉन्च की घोषणा की। ये एक लोकलाइज्ड ऐप स्टोर है, जो भारतीय कंज्यूमर्स के लिए बनाया और कस्टमाइज किया गया है। उम्मीद है कि ये ऐप स्टोर गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर के वर्चस्व को खत्म कर सकता है। कंपनी ने इसे 'इंडिया का ऐप स्टोर' कहा है, जिसे 12 रीजनल भाषाओं का सपोर्ट मिलेगा ।

आइये जानते हैं कि इस ऐप में क्या खास और अलग हो सकता है। सबसे पहली बात तो ये एक ऐसा ऐप स्टोर है, जिसे खासतौर पर भारतीय यूजर्स के लिए बनाया गया है। आपको बता दें कि इंडस ऐपस्टोर की घोषणा पहली पिछले साल 23 सितंबर, 2023 को ही कर दी गई थी। कंपनी ने बताया कि इंडस ऐपस्टोर डेवलपर प्लेटफॉर्म के रूप में लॉन्च किया गया था। इसके लिए ऐप डेवलपर्स को सेल्फ-सर्व डेवलपर प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके अपने ऐप को रजिस्टर करने और अपलोड करने के लिए इनवाइट किया गया था। बाकी ऐप्स की ही तरह इंडस ऐपस्टोर भी आपके डिवाइस पर ऐप्स इंस्टॉल करने का ही एक ऑप्शन है।

क्या होंगी खास बातें-

फिलहाल ये एंड्रॉइड स्मार्टफोन के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। कंपनी ने बताय कि लॉन्च के समय इंडस ऐपस्टोर में 200,000 मोबाइल ऐप होंगे, जिनमें कई हजार गेम भी शामिल होंगे। जिनमें हाई रैंकिंग गेम्स भी शामिल होंगे। आइये अब इसके खास फीचर्स के बारे में भी जान लेते हैं- PhonePe के नए इंडस ऐपस्टोर को 12 रीजनल लैंगवैज का सपोर्ट मिलता है, जिन्हें केवल एक टॉगल के साथ आप स्विच कर सकते हैं।
दूसरी बात यूजर उन्हीं ऐप का सेट ब्राउज कर पाएंगे ।

क्या कहना है डेवलपर्स का- 

डेवलपर्स का कहना है कि प्लेटफॉर्म पर लिस्टेड हर ऐप के लिए, उन्होंने ऐप स्टोर पर अपलोड होने से पहले उसे 12 भाषाओं में अनुवाद किया है। इसके अलावा इसमें आपको वीडियो-बेस्ड सर्च का ऑपश्न भी मिलता है, कहने का मतलब है जब भी आप किसी ऐप की खोज करेंगे तो एक वीडियो ट्रेलर दिखाई देगा, जो उस स्पेसिफिक ऐप की जानकारी भी देगा। एक खास बात और भी है। इंडस ऐपस्टोर एआई-संचालित रिक्मेंडेशन को भी सक्षम करेगा। रेगुलर यूज़ के साथ ये आपको आपकी जरूरतों के साथ रिक्मेंडेशन भी देगा। एक बात और भी है कि ये ऐप स्टोर यूजर्स को अपने डिवाइस पर स्टोरेज को मैनेज करने में मदद भी करेगा। इंडस ऐपस्टोर पिछले महीनों के यूज़ के हिसाब से आपको बताएगा कि आप कौन से ऐप को डिलीट कर सकते हैं।

कितना सिक्योर होगा इंडस ऐप-

आखिर में बात कर लेते हैं इसकी सिक्योरिटी को लेकर। फोनपे का इंडस ऐपस्टोर ऐपस्टोर की तुलना में ज्यादा सिक्योर है, क्योंकि इसमें आपको ओटीपी-बेस्ड लॉगिन का सपोर्ट मिलता है। जब भी यूजर लॉग इन करेंगे, तो उनके सामने एक मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन ऑपश्न हमेशा आएगा। देखा जाए तो ये फीचर अभी तक किसी और ऐपस्टोर पर नहीं है। ये इंडस के लिए एक बढ़त साबित हो सकती है। भारत में पहली बार ऐसा होगा कि देश की किसी कंपनी ने नागरिकों के लिए एक देसी एप स्टोर लॉन्च किया हो।