Last Date in September: 30 सितंबर तक कर लें ये सभी काम नहीं तो हो सकता है नुकसान

Last Date in September: आरबीआई ने 30 सितंबर तक दो हजार के नोट बैंकों में बदलने या अकाउंट में जमा करने के लिए कहा था।

Last Date in September: 30 सितंबर तक कर लें ये सभी काम नहीं तो हो सकता है नुकसान

Last Date in September: सितंबर महीने (September Month) को खत्म होने में सिर्फ चार दिन ही बाकी है. ऐसे में चार काम हैं जो आपको इस महीने की आखिरी तारीख खत्म यानि 30 सितंबर खत्म होने से पहले कर लेने चाहिए. अगर आपका पब्लिक प्रोविंडेट फंड अकाउंट है या सुकन्या समृद्धि योजना में अकाउंट है तो 30 सितंबर तक अपने आधार को पोस्ट ऑफिस या बैंक में अपडेट कराना आपके लिए अनिवार्य है. इसके अलावा इसी महीने में डीमैट अकाउंट में नॉमिनी जोड़ने का भी आखिरी मौका आपके पास है.

आज हम आपको चार ऐसे कामों के बारे में बताने जा रहे हैं जो इस महीने के आखिर तक खत्म नहीं किया तो फिर आपको दूसरा मौका नहीं मिलेगा।

SMALL SAVINGS SCHEME ACCOUNT है तो अपने आधार नंबर को अपडेट करा लें

अगर आपने भी पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident Fund), सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojna) , पोस्ट ऑफिस (Post Office) या कोई भी लघु बचत योजनाओं (Small Savings Scheme)  में निवेश किया है तो 30 सितंबर तक अपना आधार नंबर पोस्ट ऑफिस या बैंक में अपडेट करा दीजिए। अगर आपने यह काम नहीं किया है तो आपके निवेश पर रोक लग सकती है और अकाउंट फ्रीज (Account Freeze) भी किया जा सकता है।

1- 2000 के नोट बदलने की आखिरी तारीख

कुछ ही समय पहले भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India) ने दो हजार रुपए के नोट वापस लेने का ऐलान किया था। आरबीआई ने 30 सितंबर तक दो हजार के नोट बैंकों में बदलने या अकाउंट में जमा करने के लिए कहा था। इसको लेकर सरकार ने जो गाइडलाइन जारी की है उसके अनुसार बैंक में नोट बदलने के लिए किसी तरह के कोई डॉक्यूमेंट नहीं देने होंगे, तो अगर आपने अबतक दो हजार रूपए के नोट बैंक में नही दिए हैं तो इस काम को भी 30 तारीख से पहले निपटा लें।

2- SBI की 'वी केयर डिपॉजिट' स्कीम खत्म हो रही है

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की “'वी केयर डिपॉजिट” (We Care Deposit) स्कीम इसी महीने यानी 30 सितंबर को खत्म हो रही है। SBI की इस स्कीम में सीनियर सिटीजंस (Senior Citizens) को 5 साल या उससे ज्यादा समय के फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) पर अतिरिक्त ब्याज (Additional Interest) दिया जाएगा।
एसबीआई की इस स्कीम में 5 साल या उससे ज्यादा के समय के डिपॉजिट पर 50 बेसिस पॉइंट्स का एक्स्ट्रा ब्याज मिलेगा। एसबीआई की यह स्कीम सिर्फ इसी महीने की आखिरी तारीख तक है। मतलब 30 सितंबर तक ही लागू रहेगी।

3- डीमैट अकाउंट में नॉमिनी जोड़ने की अंतिम तारीख 30 सितंबर

अगर आपने डीमैट अकाउंट (Demat Account) में नॉमिनेशन की प्रक्रिया को पूरा नहीं किया है तो यह काम भी आपको 30 सितंबर 2023 से पहले पूरा कर लेना चाहिए। बिना नॉमिनेशन वाले अकाउंट को इनएक्टिव किया जा सकता है। ऐसे में अपने निवेश (Investment) को सुरक्षित रखने के लिए जल्द से जल्द ये काम पूरा कर लें।