How to save money from salary: 15 हजार कमाने वाले भी बचा सकते है करोड़ो रूपये !

सैलरी कम है और पैसे बचाना चाहते हैं, समझ नहीं आ रहा कैसे बचाएं, तो आज हम आपको बतायेंगे की कैसे बचा सकते हैं।

How to save money from salary: 15 हजार कमाने वाले भी  बचा सकते है करोड़ो रूपये !

How to save money from salary: सैलरी कम है और पैसे बचाना चाहते हैं, समझ नहीं आ रहा कैसे बचाएं, कहां पैसे इंवेस्ट करें, कितने करें कितना रिटर्न मिलेगा, ये सारे सवालों के जवाब आज मतलब की खबर में हम आपको देंगे।आज की खबर खासतौर पर उन लोगों के लिए है जिनकी सैलरी कम है और वे पैसे बचाना चाहते हैं।अब अगर आपकी सैलरी 10 से 15 हजार के बीच है तो कहां पैसे इंवेस्ट कर आप अपने पैसे बचा सकते हैं।

इन बातों का रखें ध्यान

सेविंग करने के लिए सबसे पहले आपको अपने खर्चों को देखते हुए एक गोल सेट करना होगा। जिसमें आप इस बात का आंकलन करेंगे कि कहां पर आप कितने पैसे खर्च कर रहे हैं और कितने आप बचा पा रहे हैं। फिर जो पैसे बच रहे हैं। उसमें से कितने आपको हर महीने सेव करने हैं। ऐसा करने से सबसे पहले आप बेमतलब के खर्चों पर लगाम लगा सकेंगे।

दूसरी बात एक तय सेविंग अमाउंट निर्धारित कर पाएंगे। आमतौर पर हम-आप आसानी से अपनी आय का 10 से 25 फीसदी तक बचत कर सकते हैं।  लेकिन ये कोई तय नहीं है कि आप इसी के बीच में बचत करेंगे, थोड़ा बहुत कम-ज्यादा हो सकता है। बचत में जब आप अपना लक्ष्य तय कर लेते हैं तो आप उसी के अनुरूप बचत करते हैं। जैसे कि आप अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए 5 लाख रुपए की बचत करना चाहते हैं तो ये ध्यान रखें कि आप वर्तमान में 5 लाख रुपए की बचत करने के बारे में सोच रहे हैं। यह 10 सालों के बाद 10 लाख रुपए भी हो सकता है। अपनी बचत की प्लानिंग इसी के हिसाब से करें। 

अब एक बात और समझ लीजिए- 

पैसे बचाने या इन्‍वेस्‍टमेंट का विकल्प हमेशा अपनी जरूरत के मुताबिक चुनें. मंथली खर्चे, अपनी उम्र, सैलरी, रिस्‍क प्रोफाइल और इन्वेस्टमेंट के प्लान जानने-समझने के बाद ही इन्‍वेस्‍टमेंट करें। सबसे जरूरी है कि आप कितने रिटर्न की उम्मीद कर रहे हैं। ये समझने के बाद तय करें कि इन्‍वेस्‍टमेंट शॉर्ट टर्म में करना है या लॉन्ग टर्म में।

दूसरी बात कितनी हो सेविंग

अगर आप हर महीने 3200 रुपए की सेविंग करते हैं और इस राशि पर आपको 10 फीसदी की दर से रिटर्न मिलता है तो 30 साल के बाद आपके पास लगभग 72,94,000 रुपए हो जाएंगे। अब ये आपको तय करना है कि आप ये अमाउंट 30 साल की डयूरेश्न के लिए रखेंगे या फिर 3 साल। 

इसके अलावा अलग सेविंग अकाउंट होना जरूरी है क्योंकि सेविंग की राशि को सैलरी अकाउंट में रखने के बजाए दूसरे सेविंग अकाउंट में रखना ज्यादा बेहतर होगा। फिर उस पैसे को अलग-अलग जगह पर आप निवेश कर सकते हैं। पोस्ट ऑफिस और बैंकों की विभिन्न सेविंग स्कीम इसका सबसे आसान और सेफ विकल्प होती हैं। इसीलिए सबसे पहले वहीं जाएं तो बेहतर होगा। इसके साथ ही स्‍टॉक मार्केट, म्युचुअल फंड, PPF, इन्श्योरेंस और LIC अच्छे रिटर्न देते हैं। 

आखिर में ये जान लीजिए कि सैलेरी चाहे आपकी 15 हजार हो या 1 लाख अगर आप एक छोटा अमाउंट भी बचाएंगे तो वो भी काफी होगा। इसके लिए देश में पोस्ट ऑफिस सबसे बेहतर ऑपश्न है। तो फिलहाल आज मतलब की खबर में इतना ही कैसा लगा हमारा ये वीडियो कमेंट करके हमें जरूर बताएं और सब्सक्राइब करें हमारे डिजिटल प्लेटफॉर्म डेली लाइन को